'अब तीन महीने नहीं होगी मन की बात', PM Modi ने नए वोटरों से बड़ी संख्या में मताधिकार के प्रयोग का किया आग्रह
लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनाव आयोग के मेरा पहला वोट-देश के लिए अभियान की सराहना करते हुए नए मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट के प्रयोग का आग्रह किया। मन की बात कार्यक्रम का यह 110वां एपिसोड था जिसमें पीएम मोदी का आत्मविश्वास तब झलका जब उन्होंने कहा कि जब हम अगली बार मिलेंगे तो मन की बात का 111वां एपिसोड होगा।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनाव आयोग के 'मेरा पहला वोट-देश के लिए' अभियान की सराहना करते हुए नए मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट के प्रयोग का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक नैतिकता के चलते उनके 'मन की बात' का प्रसारण अगले तीन माह तक नहीं होगा। संभावना है कि पिछले चुनाव की तरह ही इस बार भी आचार संहिता मार्च में लागू होगी।
मन की बात का था यह 110वां एपिसोड
'मन की बात' कार्यक्रम का यह 110वां एपिसोड था, जिसमें पीएम मोदी का आत्मविश्वास तब झलका, जब उन्होंने कहा कि जब हम अगली बार मिलेंगे तो 'मन की बात' का 111वां एपिसोड होगा। 18वीं लोकसभा को पीएम ने युवा आकांक्षाओं का प्रतीक बताते हुए कहा कि 18 वर्ष के होने के बाद 18वीं लोकसभा के लिए सदस्य चुनने का मौका मिलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत को जोश से भरी अपनी युवा शक्ति पर गर्व है। चुनावी प्रक्रिया में उनकी अधिक भागीदारी देश के लिए लाभकारी होगी। इसलिए मेरा आग्रह है कि बड़ी संख्या में वोट करें।
उन्होंने युवाओं से राजनीतिक गतिविधियों और विमर्श में हिस्सा लेकर जागरूक बनने का आग्रह किया। पीएम ने विशिष्ट जनों से भी अभियान में बढ-चढ़कर हिस्सा लेने और युवाओं को प्रेरित करने का आग्रह किया।
तालमेल बिठाने में मिल रही मदद
डिजिटल तकनीक को वन्य जीव से जोड़ते हुए पीएम ने कहा कि इससे तालमेल बिठाने में मदद मिल रही है। इस बार तीन मार्च को 'विश्व वन्य जीव दिवस' में डिजिटल तकनीक को सर्वोपरि रखा गया है। सरकार के प्रयासों से देश में बाघों की संख्या बढ़ी है। महाराष्ट्र के चंद्रपुर रिजर्व में बाघों की संख्या ढाई सौ से ज्यादा हो गई है। इंसानों और बाघों के संघर्ष को कम करने के लिए एआई की मदद ली जा रही है। गांवों और जंगल की सीमा पर कैमरे लगाए गए हैं। जब भी कोई बाघ गांव के करीब आता है तो एआई की मदद से लोगों को मोबाइल पर अलर्ट मिल जाता है।
'बघीरा' और 'गरुड़' नाम का एप्प हुआ तैयार
वन्य जीव संरक्षण में नवाचार का उल्लेख करते हुए कहा कि रूड़की में ऐसा ड्रोन तैयार किया गया है, जिससे केन नदी में घड़ियालों पर नजर रखी जा रही है। बेंगलुरु की एक कंपनी ने 'बघीरा' और 'गरुड़' नाम का एप्प तैयार किया है, जिससे जंगल सफारी के दौरान वाहनों की गति और दूसरी गतिविधियों पर नजर रखी जा सकती है। कई टाइगर रिजर्व में इसका उपयोग हो रहा है।पीएम मोदी ने की नारी-शक्ति की सराहना
पीएम ने नारी-शक्ति की सराहना करते हुए कहा कि आज हर क्षेत्र में प्रगति की ऊंचाइयों को छू रही हैं। ड्रोन उड़ा रही हैं। प्राकृतिक खेती, जल संरक्षण और स्वच्छता में भी महिलाओं ने नेतृत्व क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन किया है। बकरी को अहम पशु-धन बताते हुए पीएम ने कहा कि इससे गांवों में आत्मनिर्भरता बढ़ रही है। अब कई प्रोफेशनल भी छोटे किसानों को सशक्त बनाने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं, जो हर किसी को प्रेरित करने वाला है।
यह भी पढ़ेंः पुलिस के हत्थे चढ़ा 20 वर्षीय छात्र, भारत-US सहित इन सेनाओं का 4500 जीबी डेटा जब्त; क्रिप्टो के बदले करता था डील