'जेनेरिक दवाओं में हम दुनिया की फार्मेसी', मांडविया बोले- भारत में कैंसर की 90 में से 42 दवाएं सबसे सस्ती
Mansukh Mandaviya मांडविया ने कहा कि देश के स्वास्थ्य क्षेत्र को हम और मजबूत करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हमने एमबीबीएस और स्नातकोत्तर मेडिकल सीटों और कॉलेजों की संख्या में वृद्धि की है और चिकित्सा शैक्षिक संसाधन बनाए हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कभी भी राजनीतिक विषय नहीं हो सकता और न ही व्यावसायिक उन्होंने कहा कि यह भारत के लिए सेवा का विषय है।
By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Thu, 28 Sep 2023 09:22 AM (IST)
नई दिल्ली, पीटीआई। Mansukh Mandaviya भारत में दुनिया के मुकाबले कई दवाओं के दाम सबसे कम हैं, जिसमें कैंसर जैसी बड़ी बीमारी की दवा भी शामिल है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि भारत कैंसर की 90 दवाओं में से 42 सबसे सस्ती दरों पर देता है। इसी के साथ मांडविया ने घोषणा करते हुए कहा कि हम अब कैंसर अस्पतालों की संख्या भी बढ़ाने जा रहे हैं।
आयुष्मान भारत से स्वास्थ्य क्षेत्र में आगे बढ़ रहा भारत
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत, स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन स्वास्थ्य क्षेत्र को आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमने मंगलवार को फार्मा नीति लॉन्च की जो एक बड़ा कदम था और हम अब जेनेरिक दवाओं में दुनिया की फार्मेसी बन गए हैं।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कभी भी राजनीतिक विषय नहीं हो सकता और न ही व्यावसायिक, उन्होंने कहा कि यह भारत के लिए सेवा का विषय है। मांडविया एक मीडिया ग्रुप के कार्यक्रम के उद्घाटन पर बोल रहे थे।
स्वास्थ्य सेवाओं को सभी के लिए सुलभ बनाने पर ध्यान
मंत्री ने आगे कहा कि जैसे-जैसे विज्ञान तरक्की कर रहा है, समय के साथ बीमारियों का पैटर्न भी बदल रहा है। इस क्षेत्र के प्रति समग्र दृष्टिकोण रखना महत्वपूर्ण है। मांडविया ने कहा कि हमने स्वास्थ्य सेवाओं को सभी के लिए सुलभ बनाने पर ध्यान केंद्रित किया है।स्वास्थ्य क्षेत्र को हम और मजबूत करेंगे
मांडविया ने कहा कि देश के स्वास्थ्य क्षेत्र को हम और मजबूत करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हमने एमबीबीएस और स्नातकोत्तर मेडिकल सीटों और कॉलेजों की संख्या में वृद्धि की है और चिकित्सा शैक्षिक संसाधन बनाए हैं।