पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज 105वीं जयंती, पीएम मोदी और सोनिया गांधी सहित इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 105वीं जयंती पर दिल्ली के शक्ति स्थल पर श्रद्धांजलि दी। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इंदिरा गांधी की जयंती पर ट्वीट कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
Tributes to our former PM Mrs. Indira Gandhi Ji on her birth anniversary.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 19, 2022
कांग्रेस ने ट्वीट कर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को किया सलाम
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, 'श्रीमती इंदिरा गांधी को उनके 105वें जन्मदिन के अवसर पर हम याद कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, इंदिरा गांधी साहस की पर्याय थीं - उन्होंने अमीरों के एकाधिकार को तोड़ दिया, गरीबों की देखभाल की और भारत के हितों की रक्षा सुनिश्चित करने के लिए शक्तिशाली राष्ट्रों को ललकारा।Remembering Smt. Indira Gandhi on her 105th birth anniversary. India’s Indira was synonymous with courage - the PM who broke the monopoly of the rich, cared for the poor, shattered glass ceilings and defied powerful nations to ensure India’s interests prevailed. #ShaktiWalk pic.twitter.com/BUBmcW7zQM
— Congress (@INCIndia) November 19, 2022
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दादी इंदिरा गांधी की प्रशंसा की
देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, जिन्हें भारत की 'लौह महिला' के रूप में जाना जाता है। उनकी जयंती के अवसर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दादी इंदिरा गांधी की प्रशंसा करते हुए ट्वीट कर कहा - आज़ादी के संग्राम में पली, भारत के महान नेताओं से सीखी पढ़ी, पिता की लाडली थी वो। देश के लिए दुर्गा, दुश्मनों के लिए काली थी - निडर, तेजस्विनी, प्रियदर्शिनी…।आज़ादी के संग्राम में पली, भारत के महान नेताओं से सीखी पढ़ी, पिता की लाडली थी वो।
देश के लिए दुर्गा, दुश्मनों के लिए काली थी - निडर, तेजस्विनी, प्रियदर्शिनी… pic.twitter.com/yk3FsskSbK
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 19, 2022