आखिर पाकिस्तान में भारत के दुश्मनों को कौन कर रहा है खत्म? अब तक इन दहशतगर्दों का हो चुका है खात्मा
पाकिस्तान के सियालकोट में एक मस्जिद के बाहर बुधवार को पठानकोट एयरबेस हमले के मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ और उसके भाई हारिस हाशिम को कुछ अज्ञात हमलावरों ने मार दिया। ऐसा पहली बार नहीं जब पाकिस्तान में भारत के दुश्मनों का काम तमाम हुआ है। इससे पहले भी भारत के कई दुश्मन मारे जा चुके हैं। आइए उन घटनाओं पर डालते हैं एक नजर...
By Jagran NewsEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Thu, 12 Oct 2023 05:30 AM (IST)
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। पाकिस्तान के सियालकोट में एक मस्जिद के बाहर बुधवार को पठानकोट एयरबेस हमले के मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ और उसके भाई हारिस हाशिम को कुछ अज्ञात हमलावरों ने मार दिया। ऐसा पहली बार नहीं जब पाकिस्तान में भारत के दुश्मनों का काम तमाम हुआ है। इससे पहले भी भारत के कई दुश्मन मारे जा चुके हैं। आइए उन घटनाओं पर डालते हैं एक नजर...
पहली मार्च, 2022: आईसी-814 विमान के अपहरणकर्ताओं में शामिल जैश कमांडर आतंकी मिस्त्री जहूर उर्फ जाहिद अखूंद की कराची में हत्या।
20 फरवरी, 2023: रावलपिंडी में हिजबुल के इम्तियाज आलम उर्फ बशीर अहमद पीर की अज्ञात बंदूकधारियों ने हत्या कर दी थी। वह कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने में जुटा था।
26 फरवरी, 2023: कराची में अल बदर के पूर्व कमांडर सैयद खालिद राजा की हत्या। वह जम्मू-कश्मीर का अल बदर का कमांडर रह चुका था।चार मार्च, 2023: पाक के खैबरपख्तून में आतंकी सैयद नूर शोलाबर की हत्या कर दी गई। वह अफगानिस्तान में भी सक्रिय रहा था और जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों के लिए पाक की मदद कर रहा था।
छह मई, 2023: खालिस्तान कमांडो फोर्स के स्वयंभू प्रमुख और कुख्यात आतंकी परमजीत सिंह पंजवड़ की पाकिस्तान के शहर लाहौर में हत्या कर दी गई। मोटरसाइकिल पर आए दो अज्ञात हमलावरों ने पंजवड़ को उस समय गोली मार दी, जब वह अपनी सोसायटी में टहल रहा था। नशीली दवाओं और हथियारों की तस्करी और अन्य आतंकी गतिविधियों को संचालित कर रहा पंजवड़ 2020 में भारत सरकार की ओर से जारी आतंकियों की सूची में आठवें स्थान पर था। भिंडरांवाला के संपर्क में रहा पंजवड़ नाम बदलकर पाकिस्तान में रह रहा था।
पांच अगस्त, 2023: पाकिस्तान में कराची सिंध के नवाबशाह जिले में मुल्ला सरदार हुसैन अरैन (जेयूडी) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह हाफिज सईद के करीबियों में एक था।आठ सितंबर 2023: गुलाम जम्मू-कश्मीर के रावलकोट में एक मस्जिद के भीतर लश्कर कमांडर मोहम्मद रियाज उर्फ अबू कासिम की हत्या। वह राजौरी व पुंछ जिलों में दोबारा आतंकवाद को जिंदा करने के लिए हिंदुओं व सुरक्षाबलों पर हमले की साजिश में भी शामिल था।
12 सितंबर 2023: लश्कर व हिजबुल का कोआर्डिनेटर कहा जाने वाला जियाउर रहमान पाकिस्तान के कराची में शाम की सैर के दौरान दो मोटरसाइकिल सवार हमलावरों की गोलीबारी में मारा गया।30 सितंबर, 2023: लश्कर के सरगना हाफिज सईद के करीबी सहयोगी मुफ्ती कैसर फारूक की पाकिस्तान के कराची में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।यह भी पढ़ेंः कौन था शाहिद लतीफ? जिसकी हत्या से जैश-ए-मोहम्मद की टूटी रीढ़ की हड्डी; पढ़ें इस खूंखार आतंकी की पूरी कुंडली