Weather Update: भारी बारिश के कारण रेलवे सेवाएं बाधित, उत्तर भारत की 20 ट्रेनें प्रभावित
Weather Update देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण जनजीवन काफी अस्त-व्यस्त हो गया है। इसके कारण उत्तर भारत की कई ट्रेनों की सेवा भी बाधित हुई है। यहां की लगभग 20 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। लगातार देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव हो गया है। हर जगह भारी जाम होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
By AgencyEdited By: Shalini KumariUpdated: Sun, 09 Jul 2023 12:42 PM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। देश के उत्तरी हिस्सों में भारी बारिश के कारण रेलवे सेवाएं बाधित हो गई हैं। अब तक 20 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। कई स्थानों पर भूस्खलन और बाढ़ के कारण ट्रेन सेवाओं में देरी हुई है और कई ट्रेनों को रद्द किया गया है।
Till now, 20 trains are affected due to heavy rains in the northern parts of the country: Northern Railway pic.twitter.com/uanjZZMZCJ
— ANI (@ANI) July 9, 2023
भारी बारिश से हुए भूस्खलन
रविवार तड़के ग्राम्फू गांव और छोटा धर्रा में अचानक बाढ़ आ गई और भूस्खलन हुआ। हिमाचल प्रदेश के शिमला में रविवार को भारी बारिश के कारण एक घर ढह जाने से एक ही परिवार के कुल तीन लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए।
रेलवे परिचालन के लिए किए गए उपाय
मानसून के कारण भारी बारिश के बीच रेलवे परिचालन का प्रबंधन करने के लिए, मध्य रेलवे ने पानी पंपों और माइक्रो-टनलिंग सहित विभिन्न कदम उठाए। सेंट्रल रेलवे ने 16 से अधिक संवेदनशील स्थानों पर 166 से अधिक जल पंप स्थापित किए। भारी वर्षा से संबंधित समस्याओं को रोकने के लिए किए गए अन्य उपायों में पेड़ों की छंटाई, गंदगी हटाना, पुलियों की सफाई शामिल थी।देश के कई हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट जारी
इस समय मानसून देश के हर कोने तक पहुंच चुका है। उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर आदि जैसे उत्तरी राज्यों में भारी बारिश जारी है। दिल्ली में भी पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है। दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी है।