Move to Jagran APP

Cancelled Train List: मुंबई-दिल्ली रूट पर कई ट्रेनें रद, कई के समय में हुआ बदलाव; देखें पूरी सूची

भारतीय रेलवे ने बताया कि ट्रैक इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेडेशन के काम के कारण मुंबई-दिल्ली रूट पर कई ट्रेनों को रद कर दी गई हैं। वहीं कई ट्रेनों के समय बदले गए हैं। देखें रद और पुनर्निर्धारित ट्रेनों की सूची।

By Devshanker ChovdharyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Sun, 18 Jun 2023 02:53 PM (IST)
Hero Image
Cancelled Train List: मुंबई-दिल्ली रूट पर कई ट्रेनें रद
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। भारतीय रेलवे ने बताया कि ट्रैक इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेडेशन के काम के कारण मुंबई-दिल्ली रूट पर कई ट्रेनों को रद कर दी गई हैं। वहीं, कई ट्रेनों के समय बदले गए हैं।

अप्रगेडेशन की वजह से ट्रेनें प्रभावित

जानकारी के मुताबिक, गुजरात के सायन यार्ड में ब्रिज नंबर 471 पर मेंटेनेंस का काम चल रहा है। इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों की स्पीड 160 किमी/घंटा बढ़ाने के इसे अपग्रेड किया जा रहा है।

रेलवे ने बताया कि 18 जून को दोपहर एक बजे से मुंबई-दिल्ली रूट पर साढ़े घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा। इस वजह से कई ट्रेनें रद रहेंगी।

रद की गई ट्रेनों की सूची

ट्रेन नंबर  ट्रेन का नाम/रूट
09158 भरूच-सूरत मेमू
09082 भरूच-सूरत मेमू

आंशिक रूप से रद की गई ट्रेनें

ट्रेन नंबर  ट्रेन का नाम/रूट
09161 वलसाड-वडोदरा पैसेंजर स्पेशल
09162 वडोदरा-वलसाड पैसेंजर स्पेशल
19101 विरार-भरूच एक्सप्रेस

इन ट्रेनों का बदला गया समय

ट्रेन नंबर  ट्रेन का नाम/रूट
16613 राजकोट-कोयम्बटूर एक्सप्रेस
20902 गांधीनगर कैपिटल-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस
बता दें कि चक्रवात तूपान बिपरजॉय को लेकर पश्चिम रेलवे ने पहले करीब 100 ट्रेनों को रद कर दिया था।