Move to Jagran APP

Fire Incident In Jorhat: असम के जोरहाट में लगी भीषण आग, 200 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक

असम के जोरहाट जिले के एक बाजार में भीषण आग लगने से 200 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। आग की लपटों पर काबू पाने के लिए 25 से अधिक दमकल गाड़ियों को बाजार में भेजा गया था।

By Jagran NewsEdited By: Versha SinghUpdated: Fri, 17 Feb 2023 10:06 AM (IST)
Hero Image
असम के जोरहाट में लगी भीषण आग
जोरहाट। Fire Incident In Jorhat: असम के जोरहाट जिले के एक बाजार में भीषण आग लगने से 200 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि जोरहाट शहर के मध्य में स्थित चौक बाजार में बृहस्पतिवार देर शाम लगी आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है और दमकल कर्मी अब भी आग बुझाने का काम कर रहे हैं।

अधिकारियों ने कहा कि आग की लपटों पर काबू पाने के लिए 25 से अधिक दमकल गाड़ियों को बाजार में भेजा गया था, जिसे लेकर संदेह है कि यह आग एक दुकान में बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है क्योंकि सभी दुकानें बंद थीं और मालिक और कर्मचारी अपने घर जा चुके थे।

उन्होंने कहा कि जिन दुकानों को नुकसान पहुंचा है उनमें ज्यादातर किराना सामान और कपड़े बिकते हैं।

अधिकारी ने कहा कि राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री जोगेन मोहन मौके पर पहुंच गए हैं और नुकसान का आकलन किया जाएगा।

दो महीने में जोरहाट में इस तरह की यह दूसरी घटना है। दिसंबर में मारवाड़ी पट्टी इलाके में कई दुकानों में भीषण आग लग गई थी।

यह भी पढ़ें- SC: ठाकरे और शिंदे गुट के मामले पर सात जजों की बड़ी पीठ करेगी सुनवाई! सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला

यह भी पढ़ें- DMK Councillor Attacks Soldier: DMK पार्षद ने पिता पर तलवार से किया हमला, परिवार कर रहा फांसी की मांग