Move to Jagran APP

PM Modi US Visit: 'उपयुक्त समय पर करेंगे घोषणा', पीएम मोदी की अमेरिका की संभावित यात्रा पर विदेश मंत्रालय बोले

PM Modi US Visit प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका की संभावित यात्रा की मीडिया रिपोर्टों को स्पष्ट करते हुए विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि भारत सही समय पर उच्च स्तरीय यात्रा की घोषणा करेगा। File Photo

By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Thu, 02 Feb 2023 06:58 PM (IST)
Hero Image
भारत सही समय पर उच्च स्तरीय यात्रा की घोषणा करेगा।
नई दिल्ली, एएनआई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका की संभावित यात्रा की मीडिया रिपोर्टों को स्पष्ट करते हुए, विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि भारत सही समय पर उच्च स्तरीय यात्रा की घोषणा करेगा। मीडिया ब्रीफिंग के दौरान, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि इस समय, किसी विशेष तारीख या यात्रा के बारे में बात नहीं की जा सकती है, क्योंकि वहां पहले से ही कई दौरे हो रहे हैं।

पीएम मोदी की संभावित अमेरिका यात्रा पर बोले विदेश मंत्रालय

अरिंदम बागची ने कहा, 'हम इस तरह की मीडिया रिपोर्टों पर टिप्पणी नहीं कर सकते। हम उचित समय पर हाई लेवल यात्रा की घोषणा करेंगे। इस समय, मुझे किसी विशेष तारीख या यात्रा की जानकारी नहीं है। जैसा कि आप जानते हैं कि वहां यात्राएं चल रही हैं।' बागची ने कहा, 'इसलिए मुझे कुछ भी पहले से नहीं बताना चाहिए। मैंने ऐसी रिपोर्ट देखी है, लेकिन ऐसी किसी भी रिपोर्ट पर टिप्पणी करने से बचें।'

एनएसए की अमेरिका यात्रा

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल की अमेरिका यात्रा पर एक सवाल का जवाब देते हुए, बागची ने कहा कि इस सप्ताह, iCET की पहली उद्घाटन बैठक के दौरान, दोनों देशों ने दोनों नेताओं के दृष्टिकोण को आकार देने के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं। इसके लिए विशिष्ट परियोजनाओं और प्रस्तावों की घोषणा की गई।

दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा

आईसीईटी (iCET) लॉन्च के दौरान, भारत के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग और अमेरिका के नेशनल साइंस फाउंडेशन के बीच एक नई कार्यान्वयन व्यवस्था पर राजदूत और एनएसएफ निदेशक ने डोभाल और सुलिवन की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए। बता दें कि यात्रा के दौरान, यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स में अमेरिका और भारतीय उद्योग के साथ एक आईसीईटी गोलमेज सम्मेलन आयोजित किया गया था। इस दौरान, उद्योग और शिक्षा जगत के बीच उच्च-प्रौद्योगिकी साझेदारी को मजबूत करने के लिए विचारों को साझा करने पर चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें: महिलाओं के लिए विशेष बचत योजना, बुजुर्गों को भी राहत, मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए 10 लाख करोड़ की घोषणा

यह भी पढ़ें: Fact Check : छात्र की पिटाई की तस्वीर को फिल्म पठान से जोड़कर गलत दावे के साथ किया जा रहा वायरल