उत्कृष्ट जांच के लिए 152 पुलिस अधिकारियों को गृहमंत्री मेडल, पुरस्कार पाने वालों में 28 महिलाएं भी शामिल
जांच में उत्कृष्टता के लिए इस साल से 152 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया है। इसका उद्देश्य अपराध की जांच के उच्च प्रोफेशनल मानकों को बढ़ावा देना और जांच अधिकारियों द्वारा जांच में इस तरह की उत्कृष्टता की पहचान करना है।
By Manish PandeyEdited By: Updated: Thu, 12 Aug 2021 12:34 PM (IST)
नई दिल्ली, प्रेट्र। आपराधिक मामलों की जांच में उत्कृष्टता व उच्च पेशेवर मानकों को बनाए रखने के लिए देश के 152 पुलिस अधिकारियों को वर्ष 2021 के केंद्रीय गृहमंत्री पदक से सम्मानित करने का फैसला किया गया है। इनमें दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर सतीश चंद्र शर्मा (मरणोपरांत) का नाम भी शामिल है। पुरस्कार की शुरुआत वर्ष 2018 में की गई थी। पिछले साल यह पुरस्कार 121 पुलिस अधिकारियों को प्रदान किया गया था।
गृह मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि 'उत्कृष्ट जांच के लिए केंद्रीय गृहमंत्री मेडल-2021' पाने वालों में 28 महिला पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। पुरस्कार पाने वालों में सीबीआइ के 15, मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र पुलिस के 11-11, उत्तर प्रदेश के 10, केरल व राजस्थान के नौ-नौ, तमिलनाडु के आठ, बिहार के सात, गुजरात, कर्नाटक व दिल्ली के छह-छह पुलिस अधिकारी शामिल हैं। तेलंगाना के पांच, असम, हरियाणा, ओडिशा व बंगाल के चार-चार, जबकि शेष अन्य राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के पुलिस अधिकारियों को भी इस पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
पुलवामा आतंकी हमले की जांच करने वाले एनआइए अधिकारी को भी पुरस्कार
समाचार एजेंसी आइएएनएस के अनुसार, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) के पांच अधिकारियों को भी गृहमंत्री पदक प्रदान किया जाएगा। इनमें डीआइजी अनुराग कुमार शामिल हैं, जिन्होंने आतंकी संगठन आइएसआइएस मामले की जांच में उल्लेखनीय काम किया है। उन्होंने जांच के दौरान पाया था कि आरोपितों ने भारत में आइएसआइएस से प्रभावित 'जुनूद-उल-खिलाफा-फिल-हिंद' नामक संगठन बना लिया था। फरवरी 2019 में सीआरपीएफ के काफिले पर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की जांच करने वाले एसपी राकेश बलवाल को भी इस पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
सीबीआइ के विजय शुक्ला व एनसीबी के समीर वानखेड़े भी सूची में
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) के एडिशनल एसपी विजय कुमार शुक्ला भी पदक पाने वालों में शामिल हैं, जिन्होंने बदायूं खुदकुशी मामले की जांच की थी। फिलहाल वह धनबाद के एडीजे उत्तम आनंद हत्याकांड की जांच कर रहे हैं। ड्रग्स के मकड़जाल के खिलाफ मुंबई जोन में लगातार अभियान चलाने वाले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर समीर डी. वानखेड़े को भी गृहमंत्री पदक प्रदान किया जाएगा। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एनसीबी ने ड्रग्स के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया है।
देखें पूरी लिस्टआंध्र प्रदेशश्री समिनेनी एंथनी राज, इंस्पेक्टरश्री बी सुरेश बाबू, सीआईश्री के.वी.वी.एन.वी. प्रसाद, एसडीपीओश्री टी मधु, सीआईश्री के रवि मनोहर चारी, एसडीपीओश्री एम. हर्षवर्धन, अपर डीसीपी
असमश्री बिबेकानंद दास, एसएसपीडॉ. रश्मि रेखा सरमा, उपाधीक्षकश्री सुकुमार सिन्हा, इंस्पेक्टरश्री दीपांकर गोगोई, उपनिरीक्षकबिहारश्रीमती नताशा गुरिया, एसएसपीश्री बाबू राम, एसएसपीश्री हरि प्रसाद. एसएसपीश्री नीलेश कुमार, एसपीश्री योगेंद्र कुमार, एसपीश्री उग्रनाथ झा, इंस्पेक्टर
श्री मो. नियाज अहमद, सीआईछत्तीसगढश्री राजीव शर्मा, डीएसपीसुश्री इंदिरा वैष्णव, उपनिरीक्षकश्रीमती इंदु शर्मा, एएसआईगोवाश्रीमती एज़िल्डा डिसूजा, उप-एसपीगुजरातश्री नितेश पांडे, एएसपीश्री विधि सोमदत्त चौधरी, डीसीपीश्री महेंद्र लक्ष्मण भाई सालुंके, पीआईश्री मंगुभाई विट्ठलभाई तड़वी, पीआई
श्री दर्शनसिंह भगवतसिंह बराड़, पीआईश्री ए वाई बलूच, पीआईहरयाणाश्री अमन कुमार, इंस्पेक्टरश्री अमित दहिया, डीएसपीश्रीमती कमलेश, एल/एसआईश्रीमती पूनम कुमारी, एल / इंस्पेक्टरहिमाचल प्रदेशश्रीमती किरण बाला, इंस्पेक्टरजम्मू-कश्मीर/लद्दाखश्रीमती निलज़ा एंगमो, डीवाईएसपी
झारखंडश्री चंद्रशेखर आजाद, उपाधीक्षकश्री श्याम किशोर महतो, इंस्पेक्टरकर्नाटकश्री परमेश्वर ए. हेगड़े, उपाधीक्षकश्री एच एन धर्मेंद्र, एसीपीश्री सी बालकृष्ण, उपाधीक्षकश्री मनोज होवले, पीआईश्री देवराज टी वी, भाकपाश्री शिवप्पा सत्तेप्पा कामतगी, पीआईकेरलश्री सुजीत दास एस, एसपी
श्री हरि शंकर, एआईजीश्री ए अशोकन, उपाधीक्षकश्री सिजू बी के, इंस्पेक्टरश्री अलवी सी, इंस्पेक्टरश्री शिंटो पी कुरियन, इंस्पेक्टरश्री के जे पीटर, इंस्पेक्टरश्री वी.वी. बेनी, DySPश्री पी विक्रमन, उपाधीक्षकमध्य प्रदेशश्री उमेश प्रताप सिंह, इंस्पेक्टरश्री आलोक श्रीवास्तव, इंस्पेक्टरश्री अनिमेष कुमार द्विवेदी, इंस्पेक्टर
श्रीमती आकांक्षा सहारा, एसआईश्री सुनील लता, इंस्पेक्टरश्री जितेंद्र सिंह भास्कर, इंस्पेक्टरश्रीमती आरती धुर्वे, एसआईश्री रेवल सिंह बर्दे, इंस्पेक्टरसुश्री रामप्यारी धुर्वे, एसआईसुश्री अंजू शर्मा, एसआईश्री अभय नेमा, इंस्पेक्टरमहाराष्ट्रश्रीमती ममता लॉरेंस डिसूजा, इंस्पेक्टरश्रीमती पद्मजा अमोल बधे, एसीपी
श्रीमती अलका धीरज जाधव, एपीआईश्रीमती प्रीती प्रकाश टिपारे, एसीपीश्री राहुल ढलसिंग बहूरे, एपीआईश्री मनोहर नरसप्पा पाटिल, पीआईश्री बाबूराव भाऊसो महामुनि, उपाधीक्षकश्री अजीत राजाराम टिके, उपाधीक्षकश्री सुनील शंकर शिंदे, इंस्पेक्टरश्री सुनील देवीदास कदसने, एसपीश्री उमेश शंकर माने पाटिल, उपाधीक्षकमणिपुरश्रीमती एम प्रियदर्शिनी देवी डब्ल्यू/एसआईमेघालयश्री बनरापलांग जिरवा, उपाधीक्षकमिजोरमश्री वी एल चामा राल्ते, उपनिरीक्षकनगालैंडश्री तेमसुयांगबा एओ, यूबीएसआइउड़ीसाश्री देबेंद्र कुमार मलिक, इंस्पेक्टरश्री देबेंद्र कुमार बिस्वाल, इंस्पेक्टरश्री तृप्ति रंजन नायक, उपनिरीक्षकश्री श्रीकांत साहू, उपनिरीक्षकपंजाबश्री संदीप गोयल, एसएसपीश्री बलजीत सिंह, इंस्पेक्टरराजस्थान श्री अनंत कुमार, अपर पुलिस अधीक्षकश्री सुरेश शर्मा, उपाधीक्षकश्री अनिल कुमार डोरिया, इंस्पेक्टरश्री दिनेश लखावत, इंस्पेक्टरश्री दरजा राम, इंस्पेक्टरश्री अशोक अंजना, इंस्पेक्टरश्री धर्मेंद्र सिंह, डीसीपीश्री अरुण कुमार, इंस्पेक्टरश्री भवानी सिंह, उच्च न्यायालयतमिलनाडुश्रीमती ए अंबारसी, डब्ल्यू/इंस्पोश्रीमती पी कविता, डब्ल्यू/इंस्पोश्री आर जयवेल, इंस्पेक्टरश्रीमती के कलैसेल्वी, डब्ल्यू/इंस्पोश्री जी मणिवन्नन, इंस्पेक्टरश्री पी आर चिदम्बरममुरुगेसन, इंस्पेक्टरश्रीमती सी कनमनी, डब्ल्यू/इंस्पोतेलंगानाश्री नैनी भुजंगा राव, एसीपीश्री अलीगती मधुसूदन, उपाधीक्षकश्री एन श्याम प्रसाद राव, एसीपीश्री जी. श्याम सुंदर, एसीपीश्री नेनावत नागेश, उपनिरीक्षकत्रिपुराश्रीमती रीता देबनाथ, डब्ल्यूएसआईउत्तर प्रदेशश्रीमती नीता रानी, इंस्पेक्टरश्री मुकेश कुमार सिंह, इंस्पेक्टरश्री अखिलेश कुमार मिश्रा, इंस्पेक्टरश्री घनश्याम शुक्ल, उपनिरीक्षकश्री अशोक कुमार, इंस्पेक्टरश्री संजय नाथ तिवारी, इंस्पेक्टरश्रीमती श्वेता श्रीवास्तव, एसीपीश्री अरुण कुमार पाठक, इंस्पेक्टरश्री अनिल कुमार, उपनिरीक्षकश्री राम प्रकाश यादव, इंस्पेक्टरउत्तराखंडश्री प्रदीप कुमार, इंस्पेक्टरपश्चिम बंगालश्री सुदीप कुमार दास, उपनिरीक्षकश्री कौशिकब्रत मजूमदार, उपनिरीक्षकश्री सुमन साधुखान, उपनिरीक्षकश्री जितेंद्र प्रसाद, एसआईदादरा एवं एन. हवेली/ दमन एवं दीवश्री कृष्णविजय जयंतीलाल गोहिल, उच्च न्यायालयदिल्लीस्वर्गीय श्री सतीश चंदर शर्मा, इंस्पेक्टर (मरणोपरांत)श्री अमलेश्वर कुमार राय, इंस्पेक्टरश्री संदीप लांबा, एसीपीश्री गुरमीत सिंह कटारिया, इंस्पेक्टरश्री वीरेंद्र सिंह, इंस्पेक्टरसुश्री डोमनिका पुरी, निरीक्षणएनआइएश्री अनुराग कुमार, उपमहानिरीक्षकश्री अमित सिंह, एस.पीश्री राकेश बलवाल, एसपीश्री कंचन मित्रा, उपाधीक्षकश्री नीरज शर्मा, इंस्पेक्टरसीबीआईश्री विजय कुमार शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षकश्री शाम दत्त, उपाधीक्षकश्री कौशल किशोर सिंह, उपाधीक्षकश्री राजेन्द्र सिंह गोसाईं, उपाधीक्षकश्री आनंद कृष्णन टी पी, उपाधीक्षकश्री अतुल हजेला, उपाधीक्षकश्री महर्षि रे हाजोंग, उपाधीक्षकश्री आशुतोष कुमार, उपाधीक्षकश्री सरदार सिंह चौहान, इंस्पेक्टरश्री रविंदर कुमार, इंस्पेक्टरश्रीमती ए बामा, इंस्पेक्टरश्री राकेश कुमार श्रीवास्तव, इंस्पेक्टरश्री दीपक, इंस्पेक्टरश्रीमती पचैअम्मल संपत कुमार, इंस्पेक्टरश्री तरुण गौर, इंस्पेक्टरएनसीबीश्री समीर डी वानखेड़े, जेडडीश्री कमल पाल सिंह, जेडडीश्री रोहित श्रीवास्तव, अधीक्षकश्री लच्छुबुगाथा संन्यासी बाबू, आईओश्री आशीष रंजन प्रसाद, आईओ