Move to Jagran APP

सच के साथी सीनियर्स : वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए जमशेदपुर में मीडिया साक्षरता प्रशिक्षण कार्यक्रम, आप भी हिस्‍सा बनिए

विश्वास न्यूज़ के सच के साथी सीनियर्स अभियान के तहत 9 नवंबर को झारखंड के जमशेदपुर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों को फैक्ट चेकिंग और डिजिटल सेफ्टी के बारे में बताया जाएगा। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अभी रजिस्टर करें और मिसइन्फॉर्मेशन के खिलाफ लड़ाई में शामिल हों!

By Jagran News Edited By: Deepti Mishra Updated: Fri, 08 Nov 2024 06:53 PM (IST)
Hero Image
Senior Citizens Media Literacy Training Program: जमशेदपुर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए मीडिया साक्षरता प्रशिक्षण कार्यक्रम।
नई दिल्‍ली। जागरण न्यू मीडिया की फैक्ट चेकिंग विंग विश्‍वास न्‍यूज की तरफ से 9 नवंबर को झारखंड के जमशेदपुर में मीडिया साक्षरता अभियान के तहत वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों को फैक्‍ट चेकिंग और डिजिटल सेफ्टी के बारे में बताया जाएगा। 'सच के साथी सीनियर्स' अभियान के तहत जमशेदपुर के द केनलाइट होटल में इस कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 3 बजे से होगा।

विश्‍वास न्‍यूज के वरिष्‍ठ फैक्ट चेकर्स प्रतिभागियों को फैक्ट चेकिंग की ट्रेनिंग देंगे, जिससे वे समय रहते फर्जी व भ्रामक सूचनाओं की जांच कर ऐसी सूचनाओं के प्रसार को रोक सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान एक्सपर्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के फायदे बताने के साथ ही डीपफेक वीडियो को पहचानने के तरीके भी बताएंगे। एक्सपर्ट उदाहरणों के माध्यम से वहां मौजूद लोगों को मिस-इन्फॉर्मेशन और डिस-इन्फॉर्मेशन में फर्क करना भी सिखाएंगे।

रांची और अहिल्‍या नगर में ऑनलाइन ट्रेनिंग

जमशेदपुर के अलावा 9 नवंबर को रांची में भी ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जाएगा। इसके अलावा इसी दिन महाराष्‍ट्र के अहिल्‍या नगर में भी यह कार्यक्रम ऑनलाइन किया जाएगा।

15 राज्‍यों में कार्यक्रम

झारखंड और महाराष्‍ट्र के अलावा, यह कार्यक्रम राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में भी आयोजित किया जा चुका है।

विश्‍वास न्‍यूज अपने मीडिया लिटरेसी अभियान के तहत 15 राज्यों के 50 शहरों में वरिष्ठ और अन्य नागरिकों को मिस-इन्फॉर्मेशन के खिलाफ सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रशिक्षित कर रही है।

गूगल न्यूज इनीशिएटिव की पहल पर MICA के सहयोग से विश्वास न्यूज के इस अभियान का उद्देश्य समाज को भ्रामक सूचनाओं से निपटने के लिए तैयार करने के साथ उन्हें फैक्ट चेक की बुनियादी जानकारी से रूबरू कराना है।

यह भी पढ़ें -सच के साथी सीनियर्स: मुंबई और पुणे में होगा फैक्ट चेकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन, मिस-इन्फॉर्मेशन को लेकर दी जाएगी ट्रेनिंग

'सच के साथी-सीनियर्स' अभियान के बारे में

'सच के साथी-सीनियर्स' विश्वास न्यूज का जागरूकता के लिए प्रशिक्षण और मीडिया साक्षरता अभियान है। विश्वास न्यूज जागरण समूह की फैक्ट चेकिंग टीम है, जो अब तक करीब छह करोड़ से अधिक नागरिकों को जागरूकता अभियान से जोड़ चुकी है। विश्वास न्यूज टीम इंटरनेशनल फैक्ट चेकिंग नेटवर्क (आईएफसीएन) और गूगल न्यूज इनीशिएटिव के साथ फैक्ट चेकिंग और मीडिया लिटरेसी पर 2018 से काम कर रही है।

यह भी पढ़ें -सच के साथी सीनियर्स: पुणे के सीनियर सिटिजन बने सच के साथी, नागरिकों को फर्जी पोस्ट से बचाना है उद्देश्य