Poll of Exit Polls 2023: त्रिपुरा, नगालैंड में फिर बन सकती है बीजेपी की सरकार, मेघालय में NPP मार सकती है बाजी
देश के पूर्वोत्तर के त्रिपुरा मेघालय और नागालैंड विधानसभा चुनाव संपन्न हो गया। सोमवार को चुनाव खत्म होने के बाद देश के तीन उत्तर पूर्वी राज्यों के एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं। आइए जानते हैं विभिन्न न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल।
By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Mon, 27 Feb 2023 08:34 PM (IST)
अरविंद शर्मा, नई दिल्ली। पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम दो मार्च को आने हैं, लेकिन सोमवार को एक्जिट पोल के अनुमानों के अनुसार त्रिपुरा में भाजपा की पहले से ज्यादा सीटों के साथ दमदार वापसी हो सकती है। कांग्रेस-वामदलों और भाजपा गठबंधन के बीच संघर्ष में पहली बार आए टिपरा मोथा की करामात कुछ खास क्षेत्र तक ही सीमित रह सकती है। फिर भी इसे नौ से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं।
विभिन्न एग्जिट पोल के अनुसार त्रिपुरा और नगालैंड में एक बार फिर बीजेपी गठबंधन की सरकार बनती दिख रही है वहीं अगर मेघालय की बात करें तो वहां किसी भी पार्टी या गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है। जागरण ने भी सभी एजेंसियों के एग्जिट पोल को मिलाकर एक पोल और एग्जिट पोल तैयार किया है।
नगालैंड का एग्जिट पोल
इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक नागालैंड (Nagaland Exit Poll) में भाजपा को बहुमत से अधिक सीटें मिल सकती है। माई एक्सिस के अनुसार, भाजपा के गठबंधन NDPP+ को 38-48 सीटें मिल सकती हैं। एनपीएफ को 3-8 सीटें मिलती दिख रही है। वहीं कांग्रेस की बात करें तो 1-2 सीटों पर सिमट सकती है। बता दें कि अन्य के खाते में 5-15 सीटें आने के अनुमान हैं।जन की बात करें तो भाजपा के गठबंधन NDPP+ को 35-45, एनपीएफ को 6-10 सीटें और कांग्रेस को शून्य सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं, जी न्यूज-MATRIZE के एग्जिट पोल के अनुसार, भाजपा के गठबंधन NDPP+ को 35 से 43, एनपीएफ को 2 से लेकर 5 और कांग्रेस को 1 से लेकर 3 सीट मिलने का अनुमान है।
जी न्यूज-MATRIZE के एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा के गठबंधन NDPP+ को 35 से 43, एनपीएफ को 2 से लेकर 5 और कांग्रेस को 1-3 सीटे मिलने का अनुमान है।
त्रिपुरा का एग्जिट पोल
इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, त्रिपुरा (Tripura Exit Poll) में 60 सीटों में से बीजेपी को 36-45 सीटें मिलने का अनुमान है। टीएमपी (टिपरा मोथा) को 9-16 सीटें मिलती दिख रही हैं। लेफ्ट+ को 6-11 सीटें और अन्य को कोई सीट मिलती नहीं दिख रही।वहीं, टाइम्स नाउ ईटीजी के एग्जिट पोल के अनुसार, भाजपा को 21-27 सीटें, लेफ्ट को 18-24 सीटें मिलने का अनुमान है। जी न्यूज-MATRIZE के एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी को 29-36 सीटें, लेफ्ट को13-21 सीटें और टीएमपी को 11-16 सीटें मिलने का अनुमान है। जन की बात के अनुसार बीजेपी को 29-40 सीटें, लेफ्ट को 9-16 सीटें और टीएमपी को 10-14 सीटें मिलने का अनुमान है।मेघायल का एग्जिट पोल
जी न्यूज-MATRIZE के एग्जिट पोल के अनुसार, मेघालय (Meghalaya Exit Poll) में एनपीपी को 21-26 सीटें, बीजेपी को 6-11 सीटें, टीएमसी को 8-13 सीटें, कांग्रेस को 3-6 सीटें और अन्य के खाते में 10-19 सीटें जाने का अनुमान है। इसके बाद बात करें इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल की तो इस पोल के अनुसार, एनपीपी को 18-24 सीटें, बीजेपी को 4-8 सीटें, कांग्रेस को 6-12 सीटें, टीएमसी को 5-9 सीटें और अन्य को 4-8 सीटें मिलने का अनुमान है।वहीं, जन की बात के आंकड़ों के अनुसार, एनपीपी को 11-16 सीटें, बीजेपी को 3-7 सीटें और टीएमसी को 9-14 सीटें मिलने का अनुमान है।टाइम्स नाउ- ईटीजी रिसर्च के अनुसार, एनपीपी को 18-26 सीटें, टीएमसी को 8-14 सीटें और बीजेपी को 3-6 सीटें मिलने के अनुमान है।