Move to Jagran APP

Microsoft Layoff: माइक्रोसॉफ्ट में बड़े पैमाने पर हुई छंटनी, कंपनी ने 1900 कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता

वैश्विक साफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसाफ्ट ने अपनी गेमिंग डिविजन एक्टिविजन ब्लिजार्ड और एक्सबाक्स से इस सप्ताह 1900 कर्मचारियों की छंटनी की है। रिपोर्ट के अनुसार यह माइक्रोसाफ्ट की गेमिंग डिविजन में कार्यरत कुल कर्मचारियों का करीब आठ प्रतिशत है। छंटनी से प्रभावित अधिकांश कर्मचारी एक्टिविजन ब्लिजार्ड से जुड़े हैं। वहीं माइक्रोसाफ्ट का बाजार पूंजीकरण तीन ट्रिलियन डालर के पार पहुंच गया है।

By Agency Edited By: Sonu Gupta Updated: Thu, 25 Jan 2024 10:07 PM (IST)
Hero Image
माइक्रोसॉफ्ट की गेमिंग डिविजन से 1,900 कर्मचारियों की छंटनी। फाइल फोटो।
रायटर, बेंगलुरु। वैश्विक साफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसाफ्ट ने अपनी गेमिंग डिविजन एक्टिविजन ब्लिजार्ड और एक्सबाक्स से इस सप्ताह 1,900 कर्मचारियों की छंटनी की है। कंपनी की गेमिंग डिविजन के प्रमुख के आंतरिक मेमो के हवाले से गुरुवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।

आठ प्रतिशत लोगों की हुई छंटनी

रिपोर्ट के अनुसार, यह माइक्रोसाफ्ट की गेमिंग डिविजन में कार्यरत कुल कर्मचारियों का करीब आठ प्रतिशत है। छंटनी से प्रभावित अधिकांश कर्मचारी एक्टिविजन ब्लिजार्ड से जुड़े हैं। माइक्रोसाफ्ट ने पिछले वर्ष अक्टूबर में ही एक्टिविजन ब्लिजार्ड का 69 अरब डालर में अधिग्रहण किया था। हालांकि, इस रिपोर्ट पर माइक्रोसाफ्ट ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

यह भी पढ़ेंः Apple के लिए खराब रही 2024 की शुरुआत, Microsoft ने छीना ताज; बनी दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी

तीन ट्रिलियन डालर के पार पहुंचा कंपनी का बाजार पूंजीकरण

वहीं, माइक्रोसाफ्ट का बाजार पूंजीकरण तीन ट्रिलियन डालर के पार पहुंच गया है और एपल के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाली माइक्रोसाफ्ट दूसरी कंपनी बन गई है। कंपनी ने अपने 48 वर्षों के इतिहास में पहली बार यह उपलब्धि हासिल की है। बुधवार को शेयरों में 1.5 प्रतिशत की वृद्धि के बाद माइक्रोसाफ्ट का पूंजीकरण तीन ट्रिलियन डालर के पार पहुंचा था। एपल ने दो वर्ष पहले यह उपलब्धि हासिल की थी।

एक हजार कर्मचारियों की छंटनी करेगी फ्लिपकार्ट

दिग्गज ई-कामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट वार्षिक पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत एक हजार कर्मचारियों की छंटनी करेगी। एक रिपोर्ट के अनुसार, यह कंपनी में कार्यरत कुल कर्मचारियों का करीब पांच प्रतिशत है। वालमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट में इस समय करीब 22 हजार कर्मचारी कार्यरत हैं। एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, आनलाइन फूड डिलिवरी प्लेटफार्म स्विगी ने लागत में कमी लाने और आइपीओ से पहले लाभ बढ़ाने के लिए छह प्रतिशत करीब 350-400 कर्मचारियों की छंटनी की है।

यह भी पढ़ेंः 3 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंचा Microsoft का एम-कैप, AI की वजह से रही कंपनी के स्टॉक में तेजी