Microsoft Outage का असर कायम, एयरपोर्ट से लेकर बैंकिंग सिस्टम तक अब भी दिक्कतें जारी; जानिए रूस और चीन क्यों बचे रहे?
Microsoft Technical Outage माइक्रोसॉफ्ट के क्राउडस्ट्राइक अपडेट की वजह से बीते दिन पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया। एक तकनीकी गड़बड़ी के चलते हजारों फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ी और कई बैंकों की सेवाएं ठप हो गई। कई एयरपोर्ट्स पर समस्या अभी तक है क्योंकि कई बैकलॉग अभी तक है जिसे दूर करने की कोशिश की जा रही है। इतना ही नहीं अस्पताल शेयर बाजार और कॉलिंग सेवाएं भी प्रभावित हुईं।
जागरण डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Microsoft Technical Outage माइक्रोसॉफ्ट के क्राउडस्ट्राइक अपडेट की वजह से बीते दिन पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया। एक तकनीकी गड़बड़ी के चलते हजारों फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ी और कई बैंकों की सेवाएं ठप हो गई।
इतना ही नहीं अस्पताल, शेयर बाजार और कॉलिंग सेवाएं भी प्रभावित हुईं।
अभी तक आ रही ये दिक्कतें
सिविल एविएशन मंत्रालय के अनुसार, अभी तक रुकावटों के चलते कई बैकलॉग अभी तक है, जिसे दूर करने की कोशिश की जा रही है। कई एयरपोर्ट्स पर फेशियल रिकग्निशन सिस्टम सही से काम नहीं कर रहा है। वहीं, चैन्नई एयरपोर्ट समेत कई जगह फ्लाइट्स भी प्रभावित हैं।कब तक ठीक होगा Microsoft Outage
माइक्रोसॉफ्ट के अधिकारी ने समाचार एजेंसी रायटर को बताया कि आउटेज के कारण उत्पन्न समस्या को क्राउडस्ट्राइक से ठीक कर दिया गया है, लेकिन उसे अभी पूरी तरह से ठीक होने में समय लग सकता है। दरअसल, ये समस्या एंडप्वाइंट डिटेक्शन एंड रिस्पॉन्स (EDR) प्रोडक्ट्स से जुड़ी है जो व्यक्तिगत क्लाइंट कंप्यूटर पर ही काम करते हैं। ये ऐसी तकनीकी प्लेटफॉर्म है जहां से खतरों का पता लगाया जाता है।क्यों आई समस्या?
दरअसल, कंप्यूटर सिस्टम एक सर्वर से अटैक होते हैं, जिसमें दिक्कत आने के बाद सब ठप हो गया। ऐसा ही माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में दिक्कत आने से हुआ, जिससे पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया। बैंकिंग से लेकर कई कंपनियों के काम भी ठप हो गए।दरअसल, माइक्रोसॉफ्ट का क्लाउड कंप्यूटिंग सर्वर डाउन हो गया था, जिसकी वजह क्राउडस्ट्राइक था। ये क्राउडस्ट्राइक माइक्रोसॉफ्ट के डिवाइस को वायरस से बचाने का काम करता है। क्राउडस्ट्राइक में तकनीकी कमी के चलते पूरा सर्वर ही डाउन हो गया।