Microsoft Server Down: आउटेज की वजह से कैसे थम गई दुनिया? कब तक बहाल होंगी सेवाएं; 10 Points में समझें सबकुछ
Microsoft Outage माइक्रोसॉफ्ट सर्वर में आई समस्या की वजह से दुनियाभर में विमान सेवाओं से लेकर दूसरी इमरजेंसी सर्विस प्रभावित हो गई हैं। आउटेज की वजह से माइक्रोसॉफ्ट के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले कम्प्यूटर ऑटोमेटिकली रिस्टार्ट हो रहे हैं। आइए पढ़ें कि आउटेज की वजह से अब तक दुनियाभर के लोगों को क्या-क्या परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट सर्वर में आई समस्या की वजह से दुनियाभर की कई बड़ी कंपनियों का कामकाज बुरी तरीके से प्रभावित हुआ। विमान सेवाएं, फाइनेशियल कंपनियां, एयरलाइन्स, बैंक और दूसरी इमरजेंसी सर्विस के कम्प्यूटर सिस्टम बंद हो गए।
दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बंगलुरु समेत विभिन्न शहरों में सैकड़ों उड़ानें बाधित होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं शेयर बाजार से जुड़ी ब्रोकर एजेंसियों का कामकाज भी प्रभावित हुआ जिसकी वजह से शेयर कारोबार में दिक्कतें पैदा हुईं।
Microsoft सर्वर में क्यों आई दिक्कत?
इस आउटेज के चलते माइक्रोसॉफ्ट के ऑपरेटिंग सिस्टम (Microsoft outage) पर चलने वाले कम्प्यूटर ऑटोमेटिकली रिस्टार्ट हो रहे हैं। इस समस्या को आमतौर पर ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ के नाम से जाना जाता है, जो ऑपरेटिंग सिस्टम में किसी बग के चलते देखने को मिलती है। टेक एक्सपर्ट्स की मानें तो अभी ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ प्रोब्लम 'क्राउडस्ट्राइक' अपडेट के चलते आई है।
क्राउडस्ट्राइक एक साइबर सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म है, जो कंपनियों को क्लाउड सर्वर सिक्योरिटी सॉल्यूशन देता है। ग्लोबल साइबर सिक्योरिटी फर्म क्राउडस्ट्राइक हाल ही में अपडेट लेकर आया है, जिसे बाद से ही यूजर्स को विभिन्न Microsoft 365 ऐप समेंत दूसरी सेवाओं का इस्तेमाल करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
भारत पर क्या पड़ा आउटेज का असर?
आउटेज से सबसे ज्यादा इंडिगो एयरलाइन की लगभग 200 उड़ानें प्रभावित हुईं। एयरलाइन कंपनियों ने बताया कि बुकिंग, चेकिंग, बोर्डिंग पास जारी करने का काम प्रभावित हुआ। स्पाइसजेट, अकासा एयर, विस्तारा जैसी एयरलाइनों को भी तकनीकी स्तर पर चुनौतियों का सामना करना पड़ा, इससे कामकाज प्रभावित हुआ और सारा कामकाज मैनुअल तरीके से करना पड़ा।