कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंत्री बालाजी को नहीं मिली राहत, न्यायिक हिरासत 28 अगस्त तक बढ़ी
कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी की न्यायिक हिरासत 28 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। MP/MLA चेन्नई की विशेष अदालत ने जेल अधिकारियों को सुनवाई के लिए उक्त तिथि पर बालाजी को पेश करने का निर्देश दिया है। इससे पहले बालाजी के कई करीबियों के घर पर ED ने छापा मारा था। ED ने पूछताछ के लिए सेंथिल बालाजी को भी हिरासत में लिया था।
By Jagran NewsEdited By: Versha SinghUpdated: Fri, 25 Aug 2023 12:05 PM (IST)
चेन्नई, एएनआई। कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी की न्यायिक हिरासत 28 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। MP/MLA, चेन्नई की विशेष अदालत ने जेल अधिकारियों को सुनवाई के लिए उक्त तिथि पर बालाजी को पेश करने का निर्देश दिया है।
Tamil Nadu minister Senthil Balaji's judicial custody extended till August 28, in the alleged money laundering case. Special Court for MP/MLA, Chennai instructs the jail authorities to produce Balaji on the said date for a physical hearing.
— ANI (@ANI) August 25, 2023
जॉब घोटाला मामले में गिरफ्तार
इससे पहले भी जस्टिस एएस बोपन्ना और एमएम सुंदरेश की पीठ ने मद्रास उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देने वाली बालाजी की याचिका खारिज करते हुए कैश फॉर जॉब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उनकी हिरासत में पूछताछ की अनुमति दी थी।