Petrol Diesel Price: कम होंगी पेट्रोल की कीमतें? केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने दिया जवाब
देश में पेट्रोल की कीमतें कम हो सकती हैं। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने इसका इशारा दिया है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि भविष्य में तेल की कीमतों में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि विश्व में कच्चे तेल की कमी नहीं है। हमें भरोसा है कि हम अतीत की तरह ही किसी भी स्थिति से निपट लेंगे। भारत अपनी तेल जरूरतों का 85 प्रतिशत से अधिक आयात करता है।
तेल की कमी नहीं
हमें भरोसा है कि हम अतीत की तरह ही किसी भी स्थिति से निपट लेंगे। भारत अपनी तेल जरूरतों का 85 प्रतिशत से अधिक आयात करता है। वैश्विक दरों में कोई भी वृद्धि न केवल आयात बिलों को प्रभावित करती है, बल्कि मुद्रास्फीति को भी बढ़ाती है। ईरान द्वारा इजरायल पर किए गए मिसाइल हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतें 78 डालर प्रति बैरल तक पहुंच गई थीं, जबकि इस महीने की शुरुआत में कीमतें 70 डॉलर के आसपास थीं। हालांकि, इजरायल द्वारा तत्काल कोई जवाब नहीं देने से तेल की कीमतें 73-74 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर चल रही हैं।