MEA: 'एफटीए के लिए नहीं दिया मालदीव को कोई प्रस्ताव', विदेश मंत्रालय ने किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों के साथ हिंसक घटनाओं पर कही ये बात
विदेश मंत्रालय कहा कि भारत सरकार की ओर से द्विपक्षीय मुक्त व्यापार समझौते के लिए मालदीव को कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया है। अगर मालदीव की सरकार भारत के साथ एफटीए में कोई रुचि दिखाती है तो भारत उस पर उचित विचार करेगा। साथ ही किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में विदेशी छात्रों के साथ हिंसक घटनाओं के संदर्भ में पूछे जाने पर जायसवाल ने कहा कि वहां स्थिति सामान्य है।
पीटीआई, नई दिल्ली। भारत ने गुरुवार को उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया कि उसने मालदीव के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) का प्रस्ताव किया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, 'भारत सरकार की ओर से द्विपक्षीय मुक्त व्यापार समझौते के लिए मालदीव को कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया है। अगर मालदीव की सरकार भारत के साथ एफटीए में कोई रुचि दिखाती है तो भारत उस पर उचित विचार करेगा।'
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते मालदीव के आर्थिक विकास एवं व्यापार मंत्री मोहम्मद सईद ने माले में प्रेस कान्फ्रेंस में कहा था, 'वे (भारत) मालदीव के साथ साफ्टा (दक्षिण एशिया मुक्त व्यापार समझौता) के अतिरिक्त एफटीए भी करना चाहते हैं।'
किर्गिस्तान पर कही ये बात
किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में विदेशी छात्रों के साथ हिंसक घटनाओं के संदर्भ में पूछे जाने पर जायसवाल ने कहा, 'वहां स्थिति सामान्य है। लगभग दो सप्ताह पहले कुछ ऐसी घटनाएं हुई थीं जिनमें विदेशी छात्र शामिल थे, लेकिन भारतीय नहीं। इस वजह से भारतीय छात्र परेशान हो गए। वे वाकई चिंतित थे। भारतीय दूतावास ने अपने देश के छात्रों से तत्काल उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संपर्क किया। उनकी मदद के लिए 24 घंटे की हेल्पलाइन भी शुरू की।'
उन्होंने कहा कि भारत के दूतावास ने भारतीय छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय अधिकारियों एवं विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष भी मामला रखा। प्रवक्ता ने कहा, 'जो छात्र ग्रीष्मकालीन अवकाश में घर आना चाहते हैं, उनके लिए दिल्ली-बिश्केक के बीच दैनिक सीधी उड़ानें और अलमाटी के रास्ते उड़ानें उपलब्ध हैं। हमारा दूतावास भारतीय छात्रों की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है।' उल्लेखनीय है कि वर्तमान में किर्गिस्तान में लगभग 17 हजार भारतीय छात्र अध्ययनरत हैं और उनमें से अधिकतर बिश्केक में हैं।
बांग्लादेशी सांसद मामले की जांच जारी
बांग्लादेश के सांसद मोहम्मद अनवारुल अजीम अनार की इस महीने कोलकाता में हत्या के बारे में जायसवाल ने कहा, 'बांग्लादेश के सांसद के मामले की जांच की जा रही है। दोनों देशों की कानून प्रवर्तन एजेंसियां समन्वय कर रही हैं और मामले में आवश्यक सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा रहा है। जांच के तहत हमारी ओर से सरकार बांग्लादेश को आवश्यक एवं पूरी मदद दे रही है।'