Move to Jagran APP

यौन उत्पीड़न मामले को लेकर एक्शन में केंद्र, सहायक सचिव के निलंबन के बाद कुश्ती संघ की गतिविधियां भी स्थगित

खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के सहायक सचिव विनोद तोमर को निलंबित कर दिया है। साथ ही सरकार ने सरकार ने डब्ल्यूएफआई की तमाम गतिविधियों को स्थगित कर दिया है। दरअसल विनोद तोमर ने बृजभूषण शरण सिंह का समर्थन करते हुए बयान दिया था।

By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Sat, 21 Jan 2023 10:19 PM (IST)
Hero Image
यौन उत्पीड़न मामले में खेल मंत्रालय की बड़ी कार्रवाई, WFI के सहायक सचिव को किया निलंबित
नई दिल्ली, एएनआई। खेल मंत्रालय ने शनिवार को पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोपों को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। आपको बता दें कि खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के सहायक सचिव विनोद तोमर को निलंबित कर दिया है। साथ ही सरकार ने डब्ल्यूएफआई की तमाम गतिविधियों को स्थगित कर दिया है। दरअसल, सचिव विनोद ने डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के पक्ष में बयान दिखा था और उन पर लगे आरोपों को निराधार बताया था।

विनोद तोमर ने आरोपों को बताया था निराधार

सहायक सचिव ने बृजभूषण शरण सिंह पर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए कहा था कि जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों ने अपने दावों का समर्थन करने के लिए कोई भी सबूत पेश नहीं किया है। 

समाचार एजेंसी एएनआई को विनोद तोमर ने बताया था कि आरोप निराधार हैं। मैं पिछले 12 सालों से उनके साथ जुड़ा हुआ हूं और मैंने कभी भी ऐसी कोई घटना या फिर आरोप नहीं देखे हैं। उन्होंने कहा था कि तीन-चार दिन हो गए हैं (पहलवानों को धरना दिए हुए) लेकिन उन्होंने कोई भी सबूत पेश नहीं किया है।

'कई मामलों में आरोपों की मंशा 'कुछ और' होती है', पहलवानों के यौन शोषण मामले पर बोले वी के सिंह

WFI ने सभी आरोपों को किया खारिज

डब्ल्यूएफआई ने अपने अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न सहित सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। साथ ही कहा कि खेल निकाय में किसी तरह के कुप्रबंधन की कोई गुंजाइश नहीं है। डब्ल्यूएफआई ने खेल मंत्रालय को दिए अपने जवाब में कहा कि डब्ल्यूएफआई का प्रबंधन उसके संविधान के अनुसार, एक निर्वाचित निकाय द्वारा किया जाता है और इसलिए इसमें किसी एक की ओर से कुप्रबंधन की कोई गुंजाइश ही नहीं है।

पहलवानों का प्रदर्शन समाप्त, होगी निष्पक्षता से जांच

बीते दिनों केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से साथ मुलाकात के बाद पहलवानों ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात का आश्वासन दिया कि मामले की जांच के लिए समिति का गठन कर दिया गया है और इसकी निष्पक्ष जांच की जाएगी।

खेल मंत्रालय ने यौन शोषण मामले में WFI से मांगा जवाब, संघ ने बृजभूषण पर लगे सभी आरोपों से किया इनकार

Wrestlers Protest: लगाए गए आरोपों की जांच के लिए नई समिति का गठन, 8-10 दिनों में पीएम को सौंपेंगे रिपोर्ट