'जल संरक्षण का ज्वलंत उदाहरण है मिशन अमृत सरोवर', मन की बात में पीएम मोदी बोले- हमारी मेहनत रंग लाई
पीएम मोदी ने अपने मासिक रेडियो प्रसारण मन की बात के 103 वें संस्करण के दौरान देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से जल संरक्षण और पेड़ लगाने की अपील की। साथ ही बताया कि पिछले साल लॉन्च किए गए मिशन अमृत सरोवर में अब तक 60 हजार से अधिक सरोवर का निर्माण किया जा चुका है और 50000 से अधिक पर काम चल रहा है।
By AgencyEdited By: Shalini KumariUpdated: Sun, 30 Jul 2023 01:13 PM (IST)
नई दिल्ली, एएनआई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पेड़ लगाने और जल का संरक्षण करने की अपील की। जल संरक्षण के लिए केंद्र के प्रयासों और प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को कहा कि 'आजादी का अमृत महोत्सव' के दौरान बनाए गए 60,000 से अधिक अमृत सरोवर पहले ही चमकदार मील के पत्थर के रूप में उभरे हैं और 50,000 से अधिक पर काम चल रहा है।
पीएम मोदी ने अपने मासिक रेडियो प्रसारण 'मन की बात' के 103वें संस्करण के दौरान देशवासियों को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की। पीएम मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को मन की बात करते हैं।
पिछले साल लॉन्च हुआ मिशन अमृत सरोवर
पिछले साल लॉन्च किए गए 'मिशन अमृत सरोवर' का उद्देश्य आजादी का अमृत महोत्सव के जश्न के एक हिस्से के रूप में देश के प्रत्येक जिले में 75 जल निकायों को विकसित और पुनर्जीवित करना है।पीएम मोदी ने कहा, "आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान बनाए गए 60 हजार से अधिक अमृत सरोवर चमकदार स्थलों के रूप में उभरे हैं, जबकि 50,000 से अधिक के निर्माण पर काम जारी है।" उन्होंने जिम्मेदारी और जागरूकता का परिचय देते हुए जल संरक्षण के लिए लोगों के प्रयासों की भी सराहना की।
प्रकृति और पानी बचाने को लेकर हुई चर्चा
मध्य प्रदेश के शहडोल की अपनी हालिया यात्रा पर, पीएम मोदी ने कहा कि पकरिया गांव के आदिवासियों ने जल-संरक्षण तकनीकों को अपनाया है और उन्होंने प्रकृति और पानी को बचाने पर उनके साथ आगे की चर्चा की।पीएम मोदी ने कहा, "आपको याद होगा कि कुछ समय पहले, मैंने शहडोल का दौरा किया था। मैं पकरिया गांव के कुछ आदिवासी भाइयों और बहनों से मिला। प्रकृति को बचाने और जल संरक्षण पर मेरी उनके साथ सुखद और उपयोगी चर्चा हुई।"