म्यांमार, बांग्लादेशी शरणार्थियों और मणिपुर से आए लोगों की सहायता जारी रखेगा मिजोरम; गृह मंत्री ने विधानसभा में दी जानकारी
मिजोरम सरकार राज्य में शरण लेने वाले म्यांमार बांग्लादेश और मणिपुर के 42000 लोगों को सहायता उपलब्ध कराती रहेगी। गृह मंत्री के सप्तांगा ने सोमवार को विधानसभा में यह जानकारी दी। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि म्यांमार और बांग्लादेश से शरण मांगने वालों और मणिपुर से आने वालों की संख्या में बदलाव जारी है। ऐसे में रोजाना उनका रिकार्ड बनाए रखना कठिन है।
पीटीआई, आइजोल। मिजोरम सरकार राज्य में शरण लेने वाले म्यांमार, बांग्लादेश और मणिपुर के 42000 लोगों को सहायता उपलब्ध कराती रहेगी। गृह मंत्री के सप्तांगा ने सोमवार को विधानसभा में यह जानकारी दी।
बांग्लादेश से आए हैं इतने लोग
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि म्यांमार और बांग्लादेश से शरण मांगने वालों और मणिपुर से आने वालों की संख्या में बदलाव जारी है। ऐसे में रोजाना उनका रिकार्ड बनाए रखना कठिन है। गृह विभाग के रिकार्ड के अनुसार, राज्य में मणिपुर से 9,248, म्यांमार से 32,161 और बांग्लादेश से 1,167 लोग आए हुए हैं।