'अपना आधार खो चुका है नक्सलवाद' अमित शाह बोले- मोदी सरकार ने जीता नक्सल प्रभावित इलाकों के गरीबों का दिल
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आक्रामक नीतियों के बदौलत वामपंथी उग्रवाद पर नकेल कसने में निर्णायक सफलता मिली है। इसके साथ ही नक्सल प्रभावित जिलों को समेकित विकास की दूरदर्शी नीतियों की वजह से उसका जनाधार खत्म हो चुका है। अमित शाह के अनुसार नक्सलवाद के खात्मे के लिए मोदी सरकार ने पिछले 10 सालों में समेकित नीति अपनाई।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। पिछले नौ सालों में नक्सली हिंसा में आई कमी और नक्सलवाद के सिमटे दायरे का हवाला देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद के आधार के खात्मे का ऐलान किया है।
वामपंथी उग्रवाद पर नकेल कसने में मिली सफलताः शाह
एक्स पर वीडियो के साथ कई पोस्ट जारी करते हुए अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आक्रामक नीतियों के बदौलत वामपंथी उग्रवाद पर नकेल कसने में निर्णायक सफलता मिली है। इसके साथ ही नक्सल प्रभावित जिलों को समेकित विकास की दूरदर्शी नीतियों की वजह से उसका जनाधार खत्म हो चुका है। ध्यान देने की बात है कि अमित शाह अगले तीन सालों में नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म करने का ऐलान कर चुके हैं।
नक्सलियों की फंडिंग रोकने के किये गए प्रयास
अमित शाह के अनुसार नक्सलवाद के खात्मे के लिए मोदी सरकार ने पिछले 10 सालों में समेकित नीति अपनाई। इसके तहत एक ओर सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन की खुली छूट दी गई और उन्हें जरूरी सुविधाओं और साजो सामान से लैस किया गया। दूसरी ओर नक्सलियों के खाली कराए गए क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं को तेजी से पहुंचाया गया ताकि वहां की जनता दोबारा नक्सलियों के भ्रामक प्रचार से बच सके। इसके साथ ही इस दौरान नक्सलियों की फंडिंग रोकने के भी प्रयास किये गए।The Modi govt has won the hearts of the poor living in the Naxalism-affected areas by building adequate healthcare and education infrastructure.
— Amit Shah (@AmitShah) February 23, 2024
On account of PM @narendramodi Ji's visionary policies, left-wing extremism has today lost its breeding ground. #NaxalFreeBharat pic.twitter.com/XuzyO5ZsDN
ईडी और एनआईए ने इन लोगों पर की कार्रवाई
अमित शाह के अनुसार 2019 के बाद से पांच सालों में नक्सल इलाकों में सुरक्षा बलों के 195 नए कैंप, 250 किलेबंद थाने बनाने के साथ ही 10 टास्क फोर्स का गठन किया गया। इसी तरह से ईडी और एनआईए ने नक्सलियों की फंडिंग से जुड़े लोगों पर कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्ति को जब्त करने का काम किया है।
आधारभूत संरचनाओं ने निभाई अहम भूमिका
अमित शाह ने कहा कि नक्सलवाद के खात्मे के कगार पर पहुंचाने में मोदी सरकार की स्वास्थ्य व शिक्षा संबंधी आधारभूत संरचनाओं के निर्माण ने बड़ी भूमिका निभाई है। इस सिलसिले उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण के साथ-साथ बड़े पैमाने पर एकलव्य विद्यालयों और कौशल विकास केंद्रों की स्थापना का हवाला दिया। शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने यहां के गरीबों का दिल जीतने का काम किया है। इसके लिए राज्य सरकारों से समन्वय के साथ काम किया गया है।यह भी पढ़ेंः 'नोआखाली से संदेशखाली तक 80 सालों से हो रहा हिंदुओं पर अत्याचार', भाजपा ने सुहरावर्दी से की ममता बनर्जी की तुलना