shami's wife's plea: मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने खटखटाया SC का दरवाजा, तलाक के लिए समान कानून की मांग की
मोहम्मद शमी से अलग रह रहीं हसीन जहां ने SCका दरवाजा खटखटाया है।उन्होंने अपनी याचिका में भारत में तलाक के लिए एक नियम लागू किए जाने की मांग की है।इस याचिका को SCने स्वीकार कर लिया है और केंद्र सरकार के साथ महिला आयोग को भी नोटिस जारी किया है।
By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Tue, 16 May 2023 09:21 AM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने अदालत से मांग की है कि भारत में तलाक के लिए एक जैसा कानून होना चाहिए। साथ ही मुसलमानों में तलाक-उल-हसन और न्यायिक दायरे के बाहर तलाक देने की जो परंपरा है, उसे रद्द करना चाहिए। इस याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है और केंद्र सरकार के साथ महिला आयोग को भी नोटिस जारी किया है।
अधिवक्ता दीपक प्रकाश ने दायर की याचिका
शमी की पत्नी की ओर से अधिवक्ता दीपक प्रकाश ने याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि हसीन जहां न्यायिक दायरे के बाहर मिलने वाले तलाक-उल-हसन के एकतरफा प्रक्रिया से पीड़ित है। शमी ने उन्हें पिछले साल 23 जुलाई को तलाक-उल-हसन के तहत तलाक का पहला नोटिस भेजा था। हसीन जहां के वकील ने कहा कि शमी की ओर से मिले नोटिस के बाद जहां ने अपने करीबियों से भी संपर्क किया था जो खुद इस तरह के मामलों में फंसे हुए हैं।