Monsoon Update Today: देश में आज से फिर बदलेगा मौसम, कई राज्यों में अगले 24 घंटों में हो सकती है बारिश
Monsoon Update Today दक्षिण पश्चिम मानसून उत्तर भारत में 19 अगस्त से फिर से सक्रिय हो जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश हरियाणा चंडीगढ़ दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 20-21 अगस्त को बारिश हो सकती है।
By Shashank PandeyEdited By: Updated: Thu, 19 Aug 2021 11:03 AM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसियां। Monsoon Update Today, देश में आज से एक बार फिर से मौसम करवट लेने जा रहा है। देश भर में आज से फिर से मानसून के सक्रिय होने जा रहा है। आईएमडी और स्काईमेट वेदर ने दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में आज बारिश की संभावना जताई है। देश के कई हिस्सों में मानसून की अच्छी बारिश हुई लेकिन दिल्ली समेत उत्तरी राज्यों में पिछले कुछ दिनों से गर्मी का माहौल है। इस बीच, मौसम विभाग ने दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में गुरुवार को बारिश का अनुमान जताया है। इससे लोगों को गर्मी से निजात मिल सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को यूपी, बिहार के साथ ही दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के कुछ इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। वहीं, आईएमडी ने उत्तर-पश्चिम भारत में मानसून के फिर से सक्रिय होने के साथ दिल्ली में शुक्रवार को मध्यम बारिश के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसी संभावना है कि बारिश की वजह से तीन-चार दिनों में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ जाएगा।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे में राजस्थान के कई इलाकों में बारिश की संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर के प्रवक्ता के अनुसार उड़ीसा, झारखंड एवं आसपास के क्षेत्र के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र आज कमजोर होकर परिसंचरण तंत्र में परिवर्तित हो चुका है। ऐसे में वर्तमान परिस्थिति के अनुसार आगामी 48 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, भरतपुर एवं जयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.
कई अन्य राज्यों में भी हो सकती है बारिशस्काईमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और गुजरात और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग(आइएमडी) ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली में मानसून के फिर से दस्तक देने के साथ 19 अगस्त से 23 अगस्त के बीच मध्यम और कुछ जगहों पर भारी बारिश का अनुमान लगाया है। मौसम विशेषज्ञों ने कहा है कि इस महीने के अंतिम 10 दिनों में अच्छी बारिश होने की संभावना है और इससे राजधानी में बारिश में दर्ज की गई पूरी हो जाएगी।