अधिक हवाई अड्डे, बेहतर कनेक्टिविटी लोगों को ला रही करीब; राष्ट्रीय प्रगति को दे रही है बढ़ावा: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि विमानन क्षेत्र लोगों को करीब ला रहा है अधिक हवाईअड्डों और बेहतर कनेक्टिविटी के साथ राष्ट्रीय प्रगति को बढ़ावा दे रहा है।सिंधिया ने ट्वीट में कहा कि कोरोना के बाद घरेलू हवाई यात्रियों की आवाजाही एक नई ऊंचाई पर पहुंच गई है।
By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Wed, 22 Feb 2023 10:36 AM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि विमानन क्षेत्र लोगों को करीब ला रहा है और अधिक हवाईअड्डों और बेहतर कनेक्टिविटी के साथ राष्ट्रीय प्रगति को बढ़ावा दे रहा है।
प्रधानमंत्री ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के एक ट्वीट को साझा किया, जिसमें घरेलू हवाई यातायात ने 19 फरवरी को पोस्ट-कोविड के बाद लगभग 4.45 लाख के एक नए उच्च स्तर को छूने के बारे में बताया।
मोदी ने एक ट्वीट में कहा, 'अधिक हवाईअड्डे और बेहतर कनेक्टिविटी...उड्डयन क्षेत्र लोगों को करीब ला रहा है और राष्ट्रीय प्रगति को बढ़ावा दे रहा है।'
कोविड से पहले, औसत दैनिक घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 3,98,579 थी। सिंधिया ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा कि कोविड-19 के बाद घरेलू हवाई यात्रियों की आवाजाही एक नई ऊंचाई पर पहुंच गई है। घरेलू एयरलाइंस ने रविवार को 4,44,845 यात्रियों को सफर कराया।