Kosi Kalan Industrial Area: मथुरा के कोसीकलां औद्योगिक क्षेत्र में नाले का पानी पीने से 10 से ज्यादा भैंसों की मौत
क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने भी परीक्षण के लिए नाले के पानी के सैंपल भर लिए हैं। साथ ही मृत भैंसों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मथुरा के दीनदयाल पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय भेज दिया गया है।
By Amit SinghEdited By: Updated: Sun, 05 Jun 2022 05:32 AM (IST)
मथुरा, पीटीआई: मथुरा के कोसीकलां इंडस्ट्रियल एरिया में एक नाले का कथित तौर पर पानी पीने से शनिवार को करीब 13 भैंसों की मौत हो गई।
भैंसों की मौत पर जांच के आदेशछत्ता सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेट कमलेश गोयल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कुछ किसान राजस्थान के बयाना, भरतपुर से चारे और पानी के लिए मवेशियों को यहां लेकर आए थे। इसी दौरान नाले की पानी पीने के बाद भैंसों की मौत हो गई। गोयल ने अपनी रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए कहा, कोसीकलां औद्योगिक क्षेत्र में पानी पीने से करीब एक दर्जन भैंसों की मौत हो गई। जिसको लेकर मामले की जांच की जा रही है।
Around 13 buffaloes died allegedly after drinking water from a drain in Kosikalan industrial area of Mathura: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) June 4, 2022
नाले के पानी की होगी जांचमामले में गोयल ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि यदि जांच ने नाले का पानी जहरीला पाया गया तो फैक्ट्री मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने भी परीक्षण के लिए नाले के पानी के सैंपल भर लिए हैं। साथ ही मृत भैंसों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मथुरा के दीनदयाल पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय भेज दिया गया है।