Move to Jagran APP

India Coronavirus Cases ALERT! यही हाल रहा तो कुछ ही दिनों में कोरोना के शिकार टॉप-10 देशों की सूची में शामिल होगा भारत

बीते 72 घंटों में भारत में 15 हजार कोरोना संक्रमितों का मिलना आने वाले दिनों की भयावहता को दर्शाने के लिए काफी है। हालात काबू में नहीं हुए तो इसका खामियाजा सभी को उठाना होगा।

By Kamal VermaEdited By: Updated: Thu, 21 May 2020 04:34 PM (IST)
India Coronavirus Cases ALERT! यही हाल रहा तो कुछ ही दिनों में कोरोना के शिकार टॉप-10 देशों की सूची में शामिल होगा भारत
नई दिल्‍ली। भारत में कोरोना वायरस के मामले बीते कुछ समय से बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं। आलम ये है कि बीते 72 घंटों में 15 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। लॉकडाउन का चौथा फेज इस हिसाब से बेहद खतरनाक होता दिखाई दे रहा है। आपको बता दें कि अब से पहले हुए लॉकडाउन तीनों ही चरणों में कोरोना संक्रमितों की रफ्तार कई गुणा तेजी से बढ़ी है। इसकी एक बड़ी वजह हमारी अपनी लापरवाही भी हो सकती है। मुमकिन है कि हम सरकार द्वारा दी जा रही छूट का बेजा इस्‍तेमाल कर इस वायरस को पनपने और बढ़ने का मौका दे रहे हों। इसलिए जरूरी है कि एक बार इस बारे में दोबारा विचार करने का कि क्‍या सही है और क्‍या गलत।

बीते कुछ दिनों में जिस तेजी से प्रवासी मजदूरों की भीड़ की तस्‍वीरें जहां तहां देखने को मिली हैं वो भी इसकी एक वजह हो सकते हैं। हालांकि इसमें कोई शक नहीं है कि लॉकडाउन में सबसे अधिक मुश्किलें इन्‍हीं लोगों को सहनी पड़ी भी हैं। लेकिन अब जबकि सरकार लगातार लॉकडाउन में ढील दे रही है और उद्योगों को खोल रही है तो हम सभी को चाहिए कि इन्‍हें समझाकर वापस लाया जाए जिससे ये अपने काम पर वापस जा सकें और अर्थव्‍यवस्‍था का पहिया जो इनके ही दम पर घूमता है वह दोबारा शुरू हो सके।

आपको यहां पर ये भी बता दें कि देश के नामी अस्‍पताल एम्‍स के प्रमुख इस बात का अंदेशा पहले ही जता चुके हैंकि आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या बेतहाशा रूप से बढ़ सकती है। वर्तमान में जो रफ्तार इसकी दिखाई दे रही है उससे ये आशंका सच साबित होती दिखाई दे रही है। यदि इसका तुरंत कोई प्रभावी उपाय नहीं किए गए तो जो कोरोना प्रभावित देशों की लिस्‍ट में भारत 11वें नंबर पर है वो पहले 10वें और फिर उससे ऊपर भी जा सकता है। 

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़े बता रहे हैं कि देश में इस वक्‍त कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,12,359 तक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में भारत में 5609 नए मामले सामने आए हैं। बुधवार को रिकॉर्ड 5611 और मंगलवार को 5300 से ज्यादा नए केस मिले थे। देश में कोरोना वायरस के कुल 63,624 एक्टिव केस हैं और अबतक 3435 लोगों की मौत हो चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने जानकारी दी है कि कुल 24 घंटों के दौरान 1,03,532 सैंपल की जांच की गई है। देश में अबतक 26,15,920 सैंपल की जांच हो चुकी है। यदि राज्‍यवार कोरोना संक्रमितों की संख्‍या पर नजर डालें तो हालात कुछ ऐसे हैं।

महाराष्ट्र: यहां पर कोविड-19 के कुल 39297 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। यहां अब तक 1390 लोगों की जान जा चुकी है और 10318 लोग पूरी तरह से स्वस्थ भी हुए हैं।

दिल्ली: देश की राजधानी में कोरोना के अब तक 11088 मामले आ चुके हैं और 176 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 5192 लोग पूरी तरह से स्वस्थ भी हुए हैं।

गुजरात: यहां पर कोरोना के 12537 मामले आ चुके हैं और 749 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां पर 5219 मरीज अब तक ठीक हुए हैं।

मध्य प्रदेश: यहां कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 5735 हो गई है और 267 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा, 2733 लोग ठीक हो चुके हैं।

तमिलनाडु: यहां पर कोरोना वायरस के अब तक 13191 कोरोना के मामले आ चुके हैं और इसकी वजह से 87 मरीजों की मौत भी हो चुकी है, जबकि 5882 मरीज पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं।

आंध्र प्रदेश: यहां कोरोना वायरस के अब तक 2602 मामले सामने आए हैं और 53 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 1640 ठीक भी हुए हैं।

बिहार: यहां पर कोरोना वायरस 1674 मामले दर्ज किए गए हैं और 10 लोगों की मौत भी हो चुकी है। यहां पर इससे संक्रमित 571 लोग ठीक भी हुए हैं।

उत्तर प्रदेश: यहां पर अब तक 5175 मामले सामने आए हैं और 127 की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा 3066 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।

राजस्थान: यहां पर 6015 मामले अब तक सामने आए हैं और 147 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 3404 लोग ठीक हुए हैं।

पश्चिम बंगाल: यहां पर अब तक 3103 संक्रमित मामले सामने आए हैं और 1136 की मौत हो चुकी है। यहां पर 253 लोग ठीक भी हुए हैं।