चार दिन में 20 से अधिक विमानों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, दोषियों को नो फ्लाई लिस्ट में डालने की तैयारी
विमानों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाली घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को मुंबई आने वाली दो और विमानों को उड़ाने की धमकी दी गई। चार दिन के भीतर अब तक 20 से अधिक विमानों को इस तरह की धमकी दी जा चुकी हैं। इसके बाद अब केंद्र सरकार इस तरह की गतिविधियों के खिलाफ सख्त हो गई है।
पीटीआई, मुंबई। घरेलू विमानन कंपनियों की उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सिलसिला चौथे दिन भी जारी रहा। गुरुवार को विस्तारा और इंडिगो एयरलाइंस की दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इससे पहले इंडिगो, स्पाइसजेट और अकासा की सात उड़ानों में बुधवार को बम होने की धमकी मिली थी।
लगभग एक दर्जन उड़ानों को सोमवार और मंगलवार को भी इसी प्रकार की धमकियां मिली थीं। इस बीच, नागरिक उड्डयन मंत्रालय विमानों में बम होने की धमकी की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े नियम लागू करने और दोषियों को नो फ्लाई लिस्ट में शामिल करने की योजना बना रहा है।
(इस सप्ताह 20 से अधिक फ्लाइटों को इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं। File Image)
नियमों में संशोधन की तैयारी
नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा कि मंत्रालय नियमों में संशोधन करने पर विचार कर रहा है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि एयरलाइनों को बम की धमकी की घटनाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने इन घटनाओं के पीछे किसी बड़ी साजिश की आशंका से इन्कार किया। मुंबई पुलिस इस सिलसिले में तीन दिनों में सात केस दर्ज किए हैं।#WATCH | On recent hoax bomb calls to various flights, Union Civil Aviation Minister Ram Mohan Naidu Kinjarapu says, "Action is being taken on this. We can't comment on any kind of a conspiracy but from whatever little bit we know these calls are coming from some minors and… pic.twitter.com/5vg9gsIpL3
— ANI (@ANI) October 17, 2024
गुरुवार को मुंबई आ रही विस्तारा एयरलाइन की उड़ान को फ्रैंकफर्ट से आते ही तुरंत सुरक्षा जांच के लिए ले जाया गया, क्योंकि बोइंग 787 विमान में बम की धमकी मिली थी। विमान को अनिवार्य सुरक्षा जांच करने के लिए अलग स्थान पर खड़ा कर दिया गया। विमान में यात्री और चालक दल के सदस्यों को मिलाकर कुल 147 लोग मौजूद थे। इसी समय तुर्किये के इस्तांबुल से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाले इंडिगो के एक विमान में भी बम की धमकी मिली। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा व्यापक जांच के लिए विमान को एक अलग स्थान पर ले जाया गया।