20 से अधिक वैश्विक नेताओं का मोदी से वार्ता का आग्रह, कूटनीतिक हितों को लेकर भारत सतर्क
जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए नई दिल्ली पधार रहे 28 देशों के नेताओं में कम से कम 20 देशों के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने की इच्छा जताई है। विदेश मंत्रालय इस बात का भी ध्यान रख रहा है कि जिन देशों के प्रमुखों के साथ लंबे अरसे से द्विपक्षीय वार्ताएं नहीं हुई हैं उनको भी वरीयता दी जाए।
By Jagran NewsEdited By: Ashisha Singh RajputUpdated: Tue, 05 Sep 2023 09:29 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए नई दिल्ली पधार रहे 28 देशों के नेताओं में कम से कम 20 देशों के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने की इच्छा जताई है। लेकिन भारत की समस्या यह है कि पीएम को दो दिनों तक चलने वाली इस बैठक में कई सत्रों में हिस्सा लेना है।
इंतजाम की भी सीधी निगरानी
रात्रि भोज और दोपहर के भोजन के अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रमों में भी पीएमको भाग लेना है और बीच-बीच में बाकी इंतजाम की भी सीधी निगरानी करनी है। ऐसे में मोदी के पास वक्त का अभाव है। इसके बावजूद कोशिश यह है कि ज्यादा से ज्यादा वैश्विक नेताओं और खासतौर पर भारत के रणनीतिक हितों के लिए जरूरी देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता का आयोजन हो।
यह भी पढ़ें- G20 समिट को लेकर रेलवे का फैसला, दिल्ली-पठानकोट के बीच चलने वाली 21 ट्रेनें रद; यातायात पर पड़ेगा प्रभाव
किन बातों का विदेश मंत्रालय रख रहा है ध्यान?
विदेश मंत्रालय इस बात का भी ध्यान रख रहा है कि जिन देशों के प्रमुखों के साथ लंबे अरसे से द्विपक्षीय वार्ताएं नहीं हुई हैं, उनको भी वरीयता दी जाए। अभी तक जो स्थिति सामने आई है, उसके मुताबिक मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों समेत कुछ और नेताओं के साथ मुलाकात का फैसला हो चुका है।
इन नेताओं के साथ भी पीएम की मुलाकात की संभावना कम
जी-20 में हिस्सा लेने वाले कई शीर्ष नेताओं से मोदी की हाल के महीनों में ही मुलाकात हुई, जिनके साथ दोबारा बैठक कराने को लेकर विदेश मंत्रालय बहुत उत्साहित नहीं है। मसलन आस्ट्रेलिया और जापान के प्रधानमंत्रियों के साथ मोदी की मई, 2023 में ही मुलाकात हुई है। इसी तरह से यूएई, इंडोनेशिया, दक्षिण अफ्रीका की सरकारों के प्रमुखों से भी पीएम की हाल के हफ्तों में ही मुलाकात हुई है। इन नेताओं के साथ भी पीएम की मुलाकात की संभावना कम है।सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ मोदी की मुलाकात जी-20 शिखर सम्मेलन के खत्म होने के अगले दिन यानी 11 सितंबर को होने की संभावना है। कूटनीतिक सूत्रों ने बताया कि भारत ने विशेष तौर पर जिन नौ राष्ट्रों को आमंत्रित किया है (बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात, मिस्त्र, मारीशस, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, नीदरलैंड और स्पेन) उनकी तरफ से मोदी से औपचारिक मुलाकात का आग्रह किया गया है।
यह भी पढ़ें- G20 Summit: जी-20 को लेकर गाजियाबाद में 7 सितंबर से लागू हो जाएगा डायवर्जन, दिल्ली नहीं जाएंगे वाहन