Morning Top News 16 May 2023: सिद्धरमैया या डीके शिवकुमार, कौन होगा कांग्रेस का नया सीएम? पढ़ें प्रमुख खबरें
Morning Top News कर्नाटक के नए सीएम के नाम का आज एलान हो सकता है। सिद्धरमैया और डीके शिवकुमार सीएम के लिए प्रबल दावेदारों में हैं। उधर दिल्ली के पुष्प विहार में एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
By Jagran NewsEdited By: Manish NegiUpdated: Tue, 16 May 2023 10:58 AM (IST)
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार कर्नाटक से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। कर्नाटक के नए सीएम का आज एलान हो सकता है। क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अदालत ने उनकी याचिका को स्वीकार कर लिया है।
आज की प्रमुख बड़ी खबरें
1. कर्नाटक में सीएम के नाम पर सस्पेंस बरकरार
कर्नाटक के नए सीएम के नाम पर सस्पेंस अभी भी बरकरार है। कहा जा रहा है कि आज सीएम के नाम का एलान हो सकता है। गुरुवार को शपथ ग्रहण समारोह की संभावना है। यहां पढ़ें पूरी खबर
2. दिल्ली के एक और स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी
दिल्ली के पुष्प विहार स्थित अमृता स्कूल को मंगलवार सुबह एक मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर3. दिल्ली-एनसीआर में धूल की चादर
दिल्ली-एनसीआर मंगलवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर धूल की चादर में लिपटा नजर आ रहा है। सुबह 6 बजे से धूल भरी तेज हवाएं चल रही हैं। विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर
4. मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने खटखटाया SC का दरवाजा
क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने अदालत से मांग की है कि भारत में तलाक के लिए एक जैसा कानून होना चाहिए। यहां पढ़ें पूरी खबर5. 150 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म The Kerala Story की कमाई
अदा शर्मा स्टारर फिल्म द केरल स्टोरी को अभी तक बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिला है। 10 दिनों में 'द केरल स्टोरी' ने भारत में 136 करोड़ की नेट कमाई कर ली। यहां पढ़ें पूरी खबर