Mirage Crash: विंग कमांडर का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए बेलगावी पहुंचा, विमान हादसे में हुए थे शहीद
कल मध्य प्रदेश के मुरैना में दो लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज-2000 क्रैश हो गए थे। जिसमें विंग कमांडर हनुमंत राव सारथी की मौत हो गई थी जबकि दो अन्य पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए थे। आज सारथी का पार्थिव शरीर विशेष विमान से बेलगावी पहुूंच गया है। (फाइल फोटो)
By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Sun, 29 Jan 2023 01:53 PM (IST)
कर्नाटक, एएनआई। मध्य प्रदेश में कल बड़ी हवाई दुर्घटना हो गई थी। इस हादसे में लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज-2000 क्रैश हो गए थे। यह हवाई दुर्घटना मुरैना के पास हुई थी। जिसमें विंग कमांडर हनुमंत राव सारथी की मौत हो गई थी। आज विंग कमांडर हनुमंत राव सारथी का पार्थिव शरीर रविवार की दोपहर को अंतिम संस्कार के लिए बेलगावी पहुंच चुका है।
हवाई दुर्घटना में मौके पर ही सारथी की हो गई थी मौत
मुरैना में दोनों लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज-2000 अभ्यास कर रहे थे उसी दौरान यह हवाई दुर्घटना हुई थी। वायुसेना के अनुसार अभ्यास के दौरान दोनों विमान आपस में टकरा गए थे। हवाई दुर्घटना में विंग कमांडर सारथी की मौत हो गई थी जबकि दो अन्य पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए थे। हनुमंत राव सारथी के पार्थिव शरीर को वायुसेना के एक विशेष विमान से बेलगावी लाया गया था और बाद में उसे गणेशपुर स्थित उनके घर ले जाया जाएगा।
पिता और भाई भी हैं रक्षा के क्षेत्र से
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में टैक्टिक्स एंड एयर कॉम्बैट डेवलपमेंट एस्टैब्लिशमेंट (टीएसी-डीई) के प्रशिक्षक विंग कमांडर सारथी के आवास पर मातम छा गया है। उनके अचानक निधन से उनके परिजन व रिश्तेदार में काफी शोक है। विंग कमांडर सारथी की उम्र 35 साल है। विंग कमांडर के परिवार में उनकी पत्नी, तीन साल की बेटी और एक साल का बेटा है। विंग कमांडर हनुमंत राव सारथी के परिवार में सभी रक्षा पृष्ठभूमि से ही आते हैं। सारथी के पिता रेवांसिद्दप्पा सारथी एक सेवानिवृत्त कप्तान रह चुके हैं। तो वहीं भाई प्रवीण सारथी सेवारत ग्रुप कैप्टन हैं।यह भी पढ़े- Jaishankar on PM: जयशंकर ने की PM मोदी की तारीफ, बोले- उनके अलावा कोई और होता तो नहीं बनाता मुझे विदेश मंत्री