गोवा हवाई अड्डे के बंद होने की अफवाहों को नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री वीके सिंह ने किया खारिज
वीके सिंह ने कहा कि हम बहुत स्पष्ट हैं कि 2010 में कैबिनेट में एक निर्णय लिया गया था जिसे सभी ने स्वीकार किया था कि गोवा में दो हवाई अड्डे होंगे जो समानांतर चलेंगे। इसलिए डाबोलिम हवाई अड्डे को बंद करने की कोई योजना नहीं है। (फाइल फोटो)
By AgencyEdited By: Dhyanendra Singh ChauhanUpdated: Wed, 02 Nov 2022 03:06 PM (IST)
पणजी, एएनआइ। केंद्र सरकार की गोवा के मौजूदा हवाई अड्डे को बंद करने की कोई योजना नहीं है। यह नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री वीके सिंह ने बुधवार को साफ तौर पर स्पष्ट किया है। गोवा के डाबोलिम हवाई अड्डे के बंद होने की अफवाहों का खंडन करते हुए मंत्री वीके सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआइ को बताया कि इसे बंद करने का केंद्र सरकार का कोई इरादा नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं यहां स्पष्ट करने के लिए हूं कि नए एयरपोर्ट के कारण पिछले हवाई अड्डे को बंद नहीं किया जाएगा।
एक या दो महीने में चालू हो जाएगा नया एयरपोर्ट
गोवा में चल रहे CANSO सम्मेलन के दौरान जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने कहा कि नया एयरपोर्ट एक या दो महीने में चालू हो जाएगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी इंडिया (AAI) द्वारा आयोजित CANSO सम्मेलन तीन दिवसीय कार्यक्रम है। यह पणजी के एक होटल में 'थिंक ग्लोबल, कोलैबोरेट रीजनल, एक्म्प्लिश लोकल' थीम के साथ आयोजित किया जा रहा है।यह भी पढ़ें : INSACOG के विशेषज्ञों का दावा- ओमिक्रोन के XBB वेरियंट भारत में ज्यादा खतरनाक नहीं
नए एयरपोर्ट को बनाने के लिए 2010 में लिया गया था निर्णय
इस सम्मेलन में भाग लेते हुए वीके सिंह ने कहा कि यह एक निराधार धारणा है। हम बहुत स्पष्ट हैं कि 2010 में कैबिनेट में एक निर्णय लिया गया था, जिसे सभी ने स्वीकार किया था कि गोवा में दो हवाई अड्डे होंगे जो समानांतर चलेंगे। इसलिए डाबोलिम हवाई अड्डे को बंद करने की कोई योजना नहीं है।इस दौरान वीके सिंह ने विश्वास व्यक्त किया कि नए हवाई अड्डे से राज्य में पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा और सरकार दोनों हवाई अड्डों को समान गति और जुनून से चलाएगी।यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से कहा- जांच करें कैसे दिव्यांगों को सिविल सेवाओं की श्रेणियों में रखा जाता है...!