भारत में अक्टूबर में होगा Global India AI 2023 का आयोजन, एक मंच पर जुटेंगे दुनियाभर के दिग्गज
Global India AI 2023 भारत अक्टूबर में ग्लोबल इंडिया एआई 2023 के पहले संस्करण की मेजबानी करेगा। केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इस सम्मेलन के उद्देश्य के बारे में कहा कि सरकार का दृष्टिकोण एआई के भविष्य और विभिन्न क्षेत्रों में इसके प्रभाव पर विचार-विमर्श करने के लिए दुनिया के सर्वश्रेष्ठ और प्रतिभाशाली व्यक्तियों को एक साथ लाना है।
By Jagran NewsEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Wed, 30 Aug 2023 08:24 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Global India AI 2023: भारत अक्टूबर में 'ग्लोबल इंडिया एआई 2023' के पहले संस्करण की मेजबानी करेगा। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित 'ग्लोबल इंडियाएआई 2023' सम्मेलन में एआई कंपनियां, शोधकर्ताएं, स्टार्टअप और निवेशक शामिल होंगे। इस आयोजन को लेकर हाल ही में केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने जागरण के मंच से घोषणा की थी।
एआई से जुड़े दिग्गजों का होगा जुटान
केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इस सम्मेलन के उद्देश्य के बारे में कहा कि सरकार का दृष्टिकोण एआई के भविष्य और विभिन्न क्षेत्रों में इसके प्रभाव पर विचार-विमर्श करने के लिए दुनिया के सर्वश्रेष्ठ और प्रतिभाशाली व्यक्तियों को एक साथ लाना है।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा,
ग्लोबल इंडिया एआई 2023 सम्मेलन 14 या 15 अक्टूबर को हो सकता है। यह भारत और दुनिया भर से एआई में सर्वश्रेष्ठ और प्रतिभाशाली लोगों को एक साथ लाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सेमीकॉनइंडिया सम्मेलन के पिछले दो संस्करणों की भारी सफलता ने भारत को वैश्विक सेमीकॉन मानचित्र पर मजबूती से स्थापित किया है। इसने भारत को इस क्षेत्र में निवेश और विकास के लिए उत्प्रेरक बनने में सक्षम बनाया है।
सम्मेलन में कई विषयों पर होगी चर्चा
इस सम्मेलन में एआई से जुड़े विषयों पर विस्तृत चर्चा होगी। इनमें नेक्स्ट जेनरेशन लर्निंग और फाउंडेशनल एआई मॉडल, अगली पीढ़ी के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों में एआई का प्रयोग, एआई कंप्यूटिंग सिस्टम और निवेश के अवसर जैसे विषय शामिल होंगे।
राजीव चंद्रशेखर को कार्यक्रम को सफल बनाने का जिम्मा
इस कार्यक्रम को सफल बनाने का जिम्मा केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर को सौंपा गया है। उनकी अध्यक्षता में एक संचालन समिति का गठन हुआ है, जो ग्लोबल इंडिया एआई 2023 की रूपरेखा तैयार करेगा। इस समिति में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के डिजिटल अर्थव्यवस्था सलाहकार समूह और एआई से जुड़े अन्य प्रमुख लोग शामिल हैं।मंत्री ने जागरण के मंच से की थी घोषणा
बता दें कि जागरण न्यू मीडिया द्वारा आयोजित डिजिटल भारत 2023 में केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा था कि भारत इस वर्ष अक्टूबर में ग्लोबल इंडिया एआई शिखर सम्मेलन आयोजित करेगा। उन्होंने बताया था कि इस सम्मेलन में एआई को लेकर भारत के नजरिए पर चर्चा करने के लिए सभी एआई विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जाएगा और वे देश में एआई के भविष्य का रोडमैप साझा करेंगे।