Defence Expo 2022: डिफेंस एक्सपो में कुल 1.53 लाख करोड़ के सहमति पत्रों पर दस्तखत, टूटे पिछले सभी रिकार्ड
डिफेंस एक्सपो के अंतिम दिन गुजरात के गांधीनगर में 451 सहमति पत्रों पर दस्तखत किए गए जिनमें 1.53 लाख करोड़ रुपये के करार किए गए हैं। रक्षा सचिव अजय कुमार ने गुरुवार को बताया कि डिफेंस एक्सपो के 12वें संस्करण में पिछले व्यापारिक सौदों को सभी रिकार्ड टूट गए हैं।
By AgencyEdited By: Amit SinghUpdated: Fri, 21 Oct 2022 03:53 AM (IST)
गांधीनगर, प्रेट्र: तीन दिवसीय डिफेंस एक्सपो के अंतिम दिन गुजरात के गांधीनगर में 451 सहमति पत्रों पर दस्तखत किए गए जिनमें 1.53 लाख करोड़ रुपये के करार किए गए हैं। रक्षा सचिव अजय कुमार ने गुरुवार को बताया कि डिफेंस एक्सपो के 12वें संस्करण में पिछले व्यापारिक सौदों को सभी रिकार्ड टूट गए हैं। यह अब तक का सबसे कामयाब डिफेंस एक्सपो रहा है। दसों हजार बिजनेस विजिटर आए।
451 एमओयू पर हुए हस्ताक्षर
उन्होंने बताया कि लखनऊ में 2020 में आयोजित पिछले डिफेंस एक्सपो में 201 सहमति पत्रों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए थे। लेकिन इस बार 451 सहमति पत्र और समझौतों पर दस्तखत किए गए हैं। इनका मूल्य 1,53,000 करोड़ रुपये का है। यह सहमति पत्र और समझौते उद्योग और उद्योग, उद्योग व राज्य सरकारों और उद्योग और केंद्र सरकार के बीच किए गए हैं। इस कार्यक्रम में राज्यपाल आचार्य देवव्रत और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे।