MP: नए टूरिज्म डेस्टिनेशन की शुरुआत, CM डॉ. मोहन ने गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट-टेंट सिटी का किया शुभारंभ
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 12 सितंबर को मंदसौर जिले में नए टूरिज्म डेस्टिनेशन गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट के चौथे संस्करण और टेंट सिटी का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने चंबल नदी के अद्भुत और आकर्षक प्राकृतिक नजारे का आनंद उठाने के साथ-साथ वहां बोटिंग भी की।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंदसौर को कई सौगातें दीं। यहां उन्होंने गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट के चौथे संस्करण का लोकार्पण किया। इसके साथ ही नई टेंट सिटी जनता का समर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने चंबल नदी के अद्भुत और आकर्षक प्राकृतिक नजारे का आनंद उठाने के साथ-साथ बोटिंग भी की।
मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन को नई पहचान दिलाने के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है। चंबल नदी क्षेत्र में विकसित हो रही पर्यटन गतिविधियां न केवल स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजित करेंगी बल्कि देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए भी विशेष आकर्षण का केंद्र बनेंगी।
इस मौके पर मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, 'आज चंबल नदी के अलौकिक और अद्भुत दृश्यों का अनुभव करते हुए बोटिंग की। नदी में बाइक बोट चलाने का आनंद ही अलग था। यह नवाचार न केवल हमारे यहां पर्यटन को बढ़ावा देगी, बल्कि प्रदेश की प्राकृतिक धरोहरों को देखने-समझने का नया अवसर भी प्रदान करेगी। प्रदेश में पर्यटन को नई पहचान दिलाने के लिए हमारी सरकार निरंतर कार्य कर रही है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।