ब्रह्मपुत्र नदी में प्रदूषण को लेकर सांसदों ने जताई चिंता
सदन में मंगलवार को बीजद के भरतरुहारी महताब ने ब्रह्मपुत्र में बढ़ते प्रदूषण का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि कुछ खबरों में प्रदूषण के लिए चीन को जिम्मेदार बताया गया है।
नई दिल्ली, प्रेट्र : लोकसभा में सदस्यों ने ब्रह्मपुत्र नदी का पानी दूषित होने पर चिंता जताई। उन्होंने सरकार से इस मामले को चीन के साथ उठाने और इस बारे में सदन को सूचित करने की मांग की। इस पर संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि यह चिंता की बात है। उन्होंने आश्वस्त किया कि वह इस बारे में सरकार में उच्च स्तर को सूचित करेंगे।
सदन में मंगलवार को बीजद के भरतरुहारी महताब ने ब्रह्मपुत्र में बढ़ते प्रदूषण का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि कुछ खबरों में प्रदूषण के लिए चीन को जिम्मेदार बताया गया है।
उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश सरकार ने केंद्र को पत्र लिखकर बताया है कि ब्रह्मपुत्र का पानी पीने लायक नहीं है। महताब ने सरकार से चीन के समक्ष यह मुद्दा उठाने की मांग की। असम से भाजपा की सांसद बिजया चक्रवर्ती ने भी महताब का समर्थन किया।
उन्होंने कहा कि उन्हें समेत एक प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी। गृह मंत्री ने आश्वस्त किया था कि वह इस बारे में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को बताएंगे। ब्रह्मपुत्र चीन के दक्षिण तिब्बत से अरुणाचल प्रदेश और फिर असम में बहती है।