Move to Jagran APP

'MUDA घोटाले से हरियाणा में Congress की सीटें घटीं,' कर्नाटक कांग्रेस नेता ने समझाया पूरा गणित

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस तीसरी बार सत्ता में वापस आती दिख रही है। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के.बी.कोलीवाड ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री सिद्दरमैया के खिलाफ मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) मामले ने हरियाणा में पार्टी की संभावनाओं को प्रभावित किया है। कोलीवाड ने कहा हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरान MUDA घोटाला प्रमुख मुद्दा था जिसने कांग्रेस को प्रभावित किया था।

By Agency Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Tue, 08 Oct 2024 04:20 PM (IST)
Hero Image
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के.बी.कोलीवाड का बड़ा बयान (फोटो-जागरण)
एजेंसी, बेंगलुरु। हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस तीसरी बार सत्ता में वापस आती दिख रही है। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के.बी.कोलीवाड ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री सिद्दरमैया के खिलाफ मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) मामले ने हरियाणा में पार्टी की संभावनाओं को प्रभावित किया है।

बेंगलुरु में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कोलीवाड ने कहा कि हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरान, MUDA घोटाला एक प्रमुख मुद्दा था, जिसने कांग्रेस को प्रभावित किया था। उन्होंने आगे रेखांकित किया कि वह अपने पहले के बयान के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिसमें उन्होंने सीएम सिद्दरमैया से अपने पद से इस्तीफा देने का आग्रह किया था।

'सीएम सिद्दरमैया को इस्तीफा देना चाहिए'

कोलीवाड ने कहा, 'मैं अपना बयान वापस नहीं ले सकता कि सीएम सिद्दरमैया को इस्तीफा देना चाहिए और जांच का सामना करना चाहिए। मैंने कांग्रेस पार्टी के हित में बयान दिया है।' यह संबंध पार्टी के हित में था। मैं सक्रिय राजनीति में नहीं हूं। मैं पार्टी को बचाने की दिशा में काम करता हूं।'

कोलीवाड ने आगे कहा, 'एआईसीसी AICC नेतृत्व मुझे चेतावनी क्यों जारी करेगा? मैं कांग्रेस का वरिष्ठ नेता हूं। मैं एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का मित्र हूं। मैंने अपनी राय दे दी है।' कर्नाटक कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष कोलीवाड ने आगे कहा, पता नहीं जाति जनगणना पर कंठराज आयोग की रिपोर्ट कैसे अवैज्ञानिक थी। किसी भी समुदाय के साथ अन्याय नहीं किया जाएगा और ऐसा कोई कारण नहीं है कि इसमें देरी की जाए।'

'सिद्दरमैया को 136 विधायकों का समर्थन मिला'

मैं जाति जनगणना रिपोर्ट के कार्यान्वयन का समर्थन करता हूं। जब जाति जनगणना चल रही थी, मैंने कई स्थानों का दौरा किया। उन्होंने उप-जातियों के बारे में भी विस्तार से बताया है।' 26 सितंबर को, कर्नाटक कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष कोलीवाड ने कहा था पार्टी को शर्मिंदगी से बचाने के लिए मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

कोलीवाड ने कहा, 'सिद्दरमैया ने जन-समर्थक कार्यक्रम चलाए हैं और उन्हें 136 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। फिर भी, मैं सिद्दरमैया से इस स्तर पर इस्तीफा देने और पार्टी की मदद करने की अपील करता हूं क्योंकि MUDA के कारण कांग्रेस को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ सकता है।'

यह भी पढ़ें: Haryana Election 2024: सात राजनीतिक क्षेत्रों से गुजरता है सत्ता का रास्ता, समझें इन इलाकों का सियासी गणित