'दुनिया को शांति का संदेश भेज सकता है भारत' मुस्लिम वर्ल्ड लीग के महासचिव के बयान पर क्या बोले NSA डोभाल?
मुस्लिम वर्ल्ड लीग के महासचिव शेख डॉ. मोहम्मद बिन अब्दुल करीम अल-इस्सा ने कहा कि भारत में रहने वाले मुस्लिम समुदाय को अपनी राष्ट्रीयता पर गर्व है कि वे भारतीय नागरिक हैं। उन्हें अपने संविधान पर भी गर्व महसूस होता है। अल-इस्सा ने कहा कि भारतीय ज्ञान ने मानवता के लिए बहुत योगदान दिया है। अल-इस्सा 10 जुलाई को पांच दिवसीय यात्रा पर भारत आए हैं।
'भारत के मुसलमानों को अपने संविधान पर गर्व है'
#WATCH | Delhi | Muslim World League Secretary General Sheikh Dr Mohammed bin Abdulkarim Al-Issa says, "...Muslim components in the Indian society are proud of their nationality, that they are Indian nationals and they are proud of their Constitution..." pic.twitter.com/hWWxYG1wz1
— ANI (@ANI) July 11, 2023
'भारतीय ज्ञान ने मानवता के लिए बहुत योगदान दिया है'
अल-इस्सा ने कहा कि हम एक साझा उद्देश्य के साथ विभिन्न समुदायों और विविधता तक पहुंचते हैं। हमने भारतीय ज्ञान के बारे में बहुत कुछ सुना है। हम जानते हैं कि भारतीय ज्ञान ने मानवता के लिए बहुत योगदान दिया है। हम जानते हैं कि शांतिपूर्ण ढंग से सह-अस्तित्व में रहना हमारा एक साझा उद्देश्य है।#WATCH | Delhi | Muslim World League Secretary General Sheikh Dr Mohammed bin Abdulkarim Al-Issa says, "We reach out to the different components & diversity with a common objective that we share. We have heard a lot about Indian wisdom & we know that Indian wisdom has contributed… pic.twitter.com/bfbDS9miaU
— ANI (@ANI) July 11, 2023