Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

म्यांमार से भागकर मिजोरम आए 184 सैनिकों को भेजा गया वापस, वायुसेना के विमानों से लौटाया

Myanmar soldiers in Mizoram असम राइफल्स के दो दिनों तक चलने वाली इस वापसी अभियान के साथ मिजोरम भागकर आए म्यांमार सैनिकों को उनके देश वापस भेजा जाएगा। असम राइफल्स के अधिकारी ने बताया कि 184 सैनिकों को म्यांमार वायुसेना के विमानों से आइजोल के पास लेंगपुई हवाई अड्डे से पड़ोसी देश के राखीन राज्य में सिटवे तक पहुंचाया गया।

By Agency Edited By: Mahen Khanna Updated: Tue, 23 Jan 2024 06:07 AM (IST)
Hero Image
Myanmar soldiers म्यांमार के सैनिक लौटाए गए।

आइएएनएस, आइजोल Myanmar Soldiers म्यांमार से भागकर भारत आए 276 सैनिकों में से 184 को सोमवार को उनके देश वापस भेजा गया। म्यामांर के ये सैनिक पिछले हफ्ते एक जातीय विद्रोही समूह के साथ गोलीबारी के बाद भागकर मिजोरम आ गए थे।

मिजोरम भागकर आए थे म्यांमार के सैनिक

असम राइफल्स के एक अधिकारी के मुताबिक सोमवार और मंगलवार दो दिनों तक चलने वाली इस वापसी के साथ मिजोरम भागकर आए म्यांमार सैनिकों को उनके देश वापस भेजा जाएगा। असम राइफल्स के अधिकारी ने बताया कि 184 सैनिकों को म्यांमार वायुसेना के विमानों से आइजोल के पास लेंगपुई हवाई अड्डे से पड़ोसी देश के राखीन राज्य में सिटवे तक पहुंचाया गया।

गोला-बारूद के साथ पकड़े गए थे

ये सभी 17 जनवरी को हथियारों और गोला-बारूद के साथ दक्षिणी मिजोरम के लॉन्ग्टलाई जिले में भारत-म्यांमार-बांग्लादेश पर बसे बांडुकबंगा गांव में घुस गए और असम राइफल्स के पास पहुंचे।

अधिकारियों ने कहा कि नवंबर के बाद से 635 म्यांमार सैनिक अपना देश छोड़कर मिजोरम में प्रवेश कर चुके हैं। असम राइफल्स के मुताबिक 359 सैनिकों को पहले ही उनके देश वापस भेजा जा चुका है।