Modi 3.0 Oath Updates: नरेंद्र मोदी नौ जून को शाम सवा 7 बजे लेंगे पीएम पद की शपथ, लगातार तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री
Modi 3.0 Oath Updates लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार रविवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु नरेंद्र मोदी को इस दौरान पद की गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। राष्ट्रपति भवन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक नरेंद्र मोदी नौ जून को शाम 7 बजकर 15 मिनट पर शपथ लेंगे।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार रविवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु नरेंद्र मोदी को इस दौरान पद की गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। राष्ट्रपति भवन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, नरेंद्र मोदी नौ जून को शाम 7 बजकर 15 मिनट पर शपथ लेंगे।
कितने बजे शपथ लेंगे पीएम मोदी?
राष्ट्रपति भवन ने अपने एक्स पोस्ट में कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु नौ जून को शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। मालूम हो कि इससे पहले पीएम मोदी ने आज राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति मुर्मु से मुलाकर की थी और एनडीए की सरकार बनाने का दावा पेश किया था।
The President will administer the oath of office and secrecy to the Prime Minister and other members of the Union Council of Ministers at 7.15 pm on June 09, 2024, at Rashtrapati Bhavan.
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 7, 2024
चेंज ऑफ गार्ड समारोह में बदलाव
वहीं, राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह और राष्ट्रपति द्वारा संसद के दोनों सदनों को संबोधित करने की तैयारी के कारण राष्ट्रपति भवन में 8, 15 और 22 जून को चेंज ऑफ गार्ड समारोह (Change of Guard Ceremony) नहीं होगा।तीसरी बार पीएम बनेंगे नरेंद्र मोदी
इससे पहले संसद के सेंट्रल हॉल में आज NDA की बैठक हुई। इस बैठक में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार संसदीय दल का नेता चुना गया। संसद के सेंट्रल हॉल में हुई एनडीए की इस बैठक में सभी नव-निर्वाचित सांसद शामिल हुए।
यह भी पढ़ेंः