Move to Jagran APP

Fidayeen Attack Conspiracy Case: NIA ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों पर की कार्रवाई, 8 कैडरों के खिलाफ दायर किया आरोपपत्र

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने फिदायीन (आत्मघाती) हमले की साजिश मामले में कार्रवाई की है। एजेंसी ने शुक्रवार को इस मामले में एक आजीवन कारावास की सजा पाने वाले लश्कर-ए-तैयबा के कैडर और दो भगोड़ों सहित आठ लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया। एजेंसी ने बताया कि सभी आठ आरोपियों पर कई मामलों में आरोप पत्र दायर किया है।

By Agency Edited By: Sonu Gupta Updated: Fri, 12 Jan 2024 07:30 PM (IST)
Hero Image
NIA ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों पर की कार्रवाई। फोटोः एएनआई।
एएनआई, नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने फिदायीन (आत्मघाती) हमले की साजिश मामले में कार्रवाई की है। एजेंसी ने शुक्रवार को इस मामले में एक आजीवन कारावास की सजा पाने वाले लश्कर-ए-तैयबा के कैडर और दो भगोड़ों सहित आठ लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया।

कई धाराओं में दायर हुआ आरोप पत्र

एजेंसी ने बताया कि सभी आठ आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और शस्त्र अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप पत्र दायर किया गया है।

खबर अपडेट की जा रही है।