Move to Jagran APP

IS मॉड्यूल मामले में तीन आरोपितों के खिलाफ आरोपपत्र दायर, NIA ने पिछले साल दर्ज किया था मामला

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकी संगठन आइएस के मॉड्यूल मामले में गुरुवार को तीन आरोपितों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया। एनआईए की विशेष अदालत पटियाला हाउस में आरोपपत्र दायर किया गया। आरोपितों पर आईएस मॉड्यूल के माध्यम से आईएस के लिए विस्फोटक बनाने भर्ती करने धन जुटाने साजिश रचने के आरोप लगाए गए हैं। एनआईए ने पिछले साल छह नवंबर को मामला दर्ज किया था।

By Agency Edited By: Sonu Gupta Updated: Fri, 22 Mar 2024 06:00 AM (IST)
Hero Image
IS मॉड्यूल मामले में तीन आरोपितों के खिलाफ आरोपपत्र दायर। फाइल फोटो।
पीटीआई, नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकी संगठन आइएस के मॉड्यूल मामले में गुरुवार को तीन आरोपितों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया। एनआईए की विशेष अदालत पटियाला हाउस में आरोपपत्र दायर किया गया। आरोपितों पर आईएस मॉड्यूल के माध्यम से आईएस के लिए विस्फोटक बनाने, भर्ती करने, धन जुटाने, साजिश रचने के आरोप लगाए गए हैं।

भारत विरोधी एजेंडे को बढ़ावा देने में शामिल थे आरोपी

 एनआईए ने बयान में कहा कि आरोपितों की पहचान उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के मोहम्मद रिजवान अशरफ, उत्तराखंड के देहरादून के मोहम्मद अरशद वारसी और झारखंड के हजारीबाग के मोहम्मद शाहनवाज आलम के रूप में हुई है। तीनों आरोपित आइएस के भारत विरोधी एजेंडे को बढ़ावा देने में शामिल थे।

NIA ने पिछले साल दर्ज किया था मामला

महाराष्ट्र आइएस आतंकी मॉड्यूल की जांच के दौरान एनआईए ने आईएस द्वारा प्रकाशित वायस आफ हिंद, खिलाफत जैसी पत्रिकाओं के साथ-साथ विस्फोटकों के निर्माण और आईईडी के निर्माण से संबंधित सामग्री जब्त की थी। आइएस के आकाओं के निर्देश पर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश के सिलसिले में एनआईए ने पिछले साल छह नवंबर को मामला दर्ज किया था।

यह भी पढ़ेंः Arvind Kejriwal Arrested: CM अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर केंद्र पर हमलावर हुआ विपक्ष, पढ़ें किसने क्या-क्या कहा?