Hindi News Today: मप्र-छत्तीसगढ़ में आज थम जाएगा प्रचार, बाइडन से मिलेंगे शी जिनपिंग; सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड और भारत के बीच होगी भिड़ंत
National Top Hindi News Today पीएम मोदी आज राजस्थान में चुनावी हुंकार भरेंगे। वहीं छत्तीसगढ़ में आज शाम पांच बजे के बाद प्रचार-प्रसार का शोर थम जाएगा। दिवाली के बाद दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत की भिड़ंत न्यूजीलैंड के साथ होनी है। आइए दिनभर के ताजा अपडेट्स पर एक नजर डालें।
By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Wed, 15 Nov 2023 07:57 AM (IST)
पढ़िए दिनभर के ताजा अपडेट्स
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान में चुनावी दौरे पर जाएंगे। पीएम मोदी बुधवार यानी आज बाड़मेर के बायतु में सभा को संबोधित करेंगे।
- झारखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर सोरेन सरकार प्रदेश के 18 हजार से अधिक युवाओं को आज रोजगार के नियुक्ति पत्र सौंपेगी।
- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव-2023 के तहत दूसरे चरण में 70 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान के लिए 15 नवंबर यानी आज शाम पांच बजे तक प्रचार-प्रसार का शोर थम जाएगा।
- दिवाली के बाद दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है। 10 नवंबर में दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश के बाद जहां लोगों को राहत की सांस मिली थी, वहीं 12 नवंबर के बाद दिल्ली-एनसीआर की हाव एक बार फिर जहरीली हो गई है।
- अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग बुधवार को सैन फ्रांसिस्को में एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपीईसी) फोरम के शिखर सम्मेलन से पहले मुलाकात करेंगे।
- आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत की भिड़ंत न्यूजीलैंड के साथ होनी है। रोहित की पलटन टूर्नामेंट में अजेय रहने वाली इकलौती टीम है।
इन इवेंट्स पर जहां सबकी नजरें टिकी रहेंगी; उससे पहले आज का राशिफल, मौसम यहां पढ़ें:
कैसा रहेगा इन राशियों वालों का दिन?
राशिफल के अनुसार 15 नवंबर 2023 बुधवार का यह दिन सभी कुछ राशियों के लिए खास रहने वाला है। राशिफल के अनुसार आज के दिन कुछ राशि को व्यापार में कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है तोवहीं कुछ राशियों को स्वास्थ्य में लाभ मिलेगा। आइए पढ़ते हैं दैनिक राशिफल।
यहां पढ़ें पूरी खबर: Aaj Ka Rashifal 15 November 2023: कुछ को मिलेगा पार्टनर का प्यार, तो कुछ को बॉस की फटकार, पढ़िए दैनिक राशिफल
Delhi AQI Today: दिल्ली-एनसीआर का बढ़ता प्रदूषण बढ़ा रहा लोगों की चिंता
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को सुबह वायु गुणवत्ता का स्तर 480 पर आ गया है। आनंद विहार में एक्यूआई 450 आरके पुरम में 413 पंजाबी बाग में 418 और आईटीओ में 400 रहा। मौसम विभाग के अनुसार आगामी कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के साथ साथ कोहरा भी छाने लगेगा।
यहां पढ़ें पूरी खबर: Delhi AQI Today: दिल्ली-एनसीआर का बढ़ता प्रदूषण बढ़ा रहा लोगों की चिंता, जहरीले हुए राजधानी के कई इलाके; AQI 450 के पारRajasthan Election 2023: आज राजस्थान में प्रधानमंत्री की चुनावी सभा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान में चुनावी दौरे पर जाएंगे। पीएम मोदी बुधवार यानी आज बाड़मेर के बायतु में सभा को संबोधित करेंगे। 2018 विधानसभा चुनाव में यहां 07 विधानसभा सीटों में से 06 पर कांग्रेस ने बाजी मारी थी जबकि बीजेपी के खाते में सिर्फ एक सीट आई थी। ऐसे में बीजेपी इस पर जोर-शोर से यहां बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए जुटी हुई है।
यहां पढ़ें पूरी खबर: Rajasthan Election 2023: पीएम मोदी का मिशन मारवाड़, आज राजस्थान में प्रधानमंत्री की चुनावी सभा, बदल सकते हैं सियासी समीकरण Jharkhand News: CM हेमंत सोरेन आज 18 हजार युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र
झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार युवाओं को बड़ा तोहफा देने जा रही है। 18 हजार से अधिक नौकरियों को नियुक्ति पत्र सौंपने के साथ ही सीएम कई परियोजनाओं की भी सौगात देंगे। मंगलवार को मुख्यमंत्री सोरेन ने कार्यक्रम स्थल पर जाकर उसका जायजा लिया। कार्यक्रम के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है स्थापना दिवस के मौके पर राज्यपाल भी मौजूद रहेंगे।
यहां पढ़ें पूरी खबर: Jharkhand News: CM हेमंत सोरेन आज 18 हजार युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र, इन परियोजनाओं की भी देंगे सौगात