National Voters Day: 'भारत का तेज विकास करने वालों को दें अपना पहला वोट', PM मोदी ने देश के युवा वोटर्स से कही दिल की बात
National Voters Day राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 में पहली दफा वोट करने वाले युवाओंं से दिल की बात कही। पीएम ने युवाओं से कहा कि वे अपना पहला वोट देश के विकास के लिए करें। पीएम ने कहा कि आज जब देश 2047 तक विकसित भारत बनने के लक्ष्य पर काम कर रहा है तो आपका वोट भारत की दिशा तय करेगा।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। National Voters Day लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियों ने अभी से मतदाताओं को रुझाने का काम शुरू कर दिया है। इस बीच आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 में पहली दफा वोट करने वाले युवाओंं से दिल की बात कही।
पीएम ने युवाओं से कहा कि वे अपना पहला वोट देश के विकास के लिए करें।
पीएम बोले- एक वोट डिजिटल क्रांति लाएगा
पीएम मोदी ने युवा मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपका एक वोट भारत में तेज रिफॉर्म की गति को और तेजी देगा। पीएम ने कहा कि एक वोट डिजिटल क्रांति को और ऊर्जा देगा। भारत को अपने दम पर अंतरिक्ष में पहुंचाएगा और इसी के साथ दुनिया में भारत की साख और बढ़ाएगा।पीएम बोले- स्थिर सरकार की ही जरूरत
पीएम मोदी ने आगे कहा कि स्थिर सरकार होती है तो देश बड़े फैसले लेता है। दशकों से लटकी हुई समस्याओं को सुलझाकर आगे बढ़ता है। पीएम ने कहा कि हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाकर दशकों का इंतजार खत्म किया और आगे भी ऐसे फैसले होते रहेंगे।पीएम ने कहा कि हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार ने सेना के जवानों के लिए वन रैंक, वन पेंशन लागू कर देश के पूर्व फौजियों का चार दशक का इंतजार समाप्त किया।
ये मोदी की गारंटी है...
पीएम मोदी ने आगे कहा कि युवा वोटर्स का सामर्थ्य और बढ़े और आपका हर सपना पूरा हो, इसके लिए हमारी सरकार दिन-रात काम कर रही है। उन्होंने इसी के साथ कहा कि ये मोदी की गारंटी है और आपके सपने ही मेरे संकल्प हैं।