विकसित भारत के रोडमैप पर युवाओं से चर्चा करेंगे पीएम मोदी, आप भी ले सकते हैं हिस्सा; करना होगा ये काम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके देश के 3000 युवाओं से बात करेंगे। इस दौरान वे इन युवाओं से विकसित भारत के रोडमैप पर चर्चा करेंगे। ये कार्यक्रम नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा। जिन युवाओं से पीएम मोदी चर्चा करें उनका चयन मेरा युवा भारत एप पर क्विज व लेख प्रतियोगिताओं से किया जाना है।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। National Youth Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3000 युवाओं के साथ विकसित भारत के रोडमैप पर चर्चा करेंगे। ये कार्यक्रम राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day) के मौके पर नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आगामी 11 और 12 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। जिन युवाओं से पीएम मोदी चर्चा करेंगे उनका चयन मेरा युवा भारत एप पर क्विज व लेख प्रतियोगिताओं के माध्यम से किया जाएगा।
पीएम मोदी करेंगे युवाओं से चर्चा
केंद्रीय खेल व युवा मामलों के मंत्री मनसुख मांडविया के अनुसार इसका उद्देश्य प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान के मुताबिक एक लाख गैर राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले युवाओं को राजनीति के लिए तैयार करने के साथ-साथ युवाओं को विकसित भारत के निर्माण में युवाओं के योगदान को सुनिश्चत करना है।यह भी पढ़ें: Delhi School Closed: 10वीं-12वीं को छोड़कर ऑनलाइन क्लासेज में शिफ्ट हुए दिल्ली के स्कूल, हरियाणा के विद्यालयों में अवकाश घोषित
कैसे ले पाएंगे कार्यक्रम में हिस्सा?
इस कार्यक्रम का नाम 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलाग' दिया गया है। केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि मेरा युवा भारत एप पर 25 नवंबर से पांच दिसंबर के बीच क्विज के माध्यम से युवाओं के चयन की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। इसमें देश भर के 15 से 29 साल के बीच युवा भाग ले सकेंगे। क्विज में भारत की उपलब्धियों से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। इसके बाद टेक फार विकसित भारत, इंपावर यूथ फार विकसित भारत जैसे 10 विषयों पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। वहीं, इसके तीसरे चरण में राज्य स्तर पर प्रतियोगियों को अपने चयनित विषय पर विकसित भारत के लिए अपने दृष्टिकोण पर प्रजेंटेशन देना होगा।
केंद्रीय मंत्री मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ देश-विदेश से विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रमुख लोग भी चयनित युवाओं के साथ विकसित भारत के रोडमैप पर चर्चा करेंगे। विकसित भारत पर युवाओं के साथ रोडमैप पर चर्चा के साथ-साथ विकसित भारत की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। प्रदर्शनी में राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और विभिन्न मंत्रालयों की ओर से युवाओं को केंद्रीत कर शुरु की गई योजनाओं को दिखाया जाएगा। इसके साथ 'विकास भी, विरासत भी' को केंद्र में रखते हुए भारत की संवृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।