कहां है जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार की चाबी? हिमंत बिस्वा ने सीएम पटनायक से पूछे कई सवाल; पांडियन पर लगाया यह गंभीर आरोप
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार को वीके पांडियन को लेकर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नवीन बाबू के उत्तराधिकारी पांडियन ने ओडिशा को चलाने के लिए पहले से ही पिछले दरवाजे से प्रवेश कर चुके हैं। सरमा ने भगवान जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार की चाबी गुम होने को लेकर भी सीएम पटनायक से सवाल किया।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार को वीके पांडियन को लेकर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नवीन बाबू के उत्तराधिकारी पांडियन ने ओडिशा को चलाने के लिए पहले से ही पिछले दरवाजे से प्रवेश कर चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पांडियन के पास मुख्यमंत्री और नवीन निवास पर उनका कंट्रोल है।
साक्षात्कार ने खड़े किए प्रश्न
सीएम सरमा ने कहा कि मैंने सीएम नवीन बाबू का एक साक्षात्कार देखा है। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि सीएम पटनायक द्वारा दिए गए सवालों के जवाब ने और अधिक प्रश्न खड़े कर दिए हैं। उन्होंने सवाल किया कि नवीन बाबू यह उत्तर देने में असमर्थ रहे कि उनके साथ उनका माइक थामे हुए या उनके हाथों को नियंत्रित करते हुए पांडियन ही क्यों दिखाई दे रहे हैं।
पांडियन ने पिछले दरवाजा से किया है प्रवेशः सीएम सरमा
सीएम सरमा ने आरोप लगाया कि पांडियन पहले से ही ओडिशा को चलाने के लिए पिछले दरवाजे से मजबूत तरीके से प्रवेश कर चुके हैं। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री और नवीन निवास पर उनका व्यापक नियंत्रण है। नवीन बाबू ओडिशा के लोगों को यह भरोसा दिलाने में विफल रहे कि यह बदलेगा।I have watched Naveen Babu’s interview to @ANI which was specifically intended to allay our concerns. Unfortunately his well-rehearsed answers have ended up raising more questions.
— Himanta Biswa Sarma (Modi Ka Parivar) (@himantabiswa) May 30, 2024
1) Naveen Babu was unable to answer why is that Mr Pandian the only person to be seen with him;…
रत्न भंडार की चाबी को लेकर पूछा सवाल
असम के मुख्यमंत्री ने भगवान जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार की चाबी गुम होने को लेकर भी सीएम पटनायक से सवाल किया। उन्होंने पूछा कि क्या मुख्यमंत्री किसी फाइल पर शारीरिक रूप से हस्ताक्षर करते हैं या पांडियन अपने डिजिटल हस्ताक्षर का उपयोग करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि महाप्रभु के रत्न भंडार की चाबी कहां है। ये ऐसे कई प्रश्न हैं, जिनका उत्तर नहीं मिल पाया है।
यह भी पढ़ेंः