NCERT सिलेबस से हटाए गए हिस्से को लेकर केरल के शिक्षा मंत्री ने केन्द्र को लिखा पत्र, समीक्षा करने की मांग
हाल ही में NCERT के सिलेबस में बदलाव किया गया है। कक्षा 11वीं और 12वीं के पाठ्यक्रम से बहुत-से हिस्से हटा दिए गए हैं जिसको लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। इसको लेकर केरल के शिक्षा मंत्री ने केन्द्र सरकार को समीक्षा करने की मांग करते हुए एक पत्र लिखा है।
By AgencyEdited By: Shalini KumariUpdated: Thu, 27 Apr 2023 01:10 PM (IST)
तिरुवनंतपुरम, पीटीआई। केरल के शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कक्षा 11 और 12 की पाठ्यपुस्तकों से एनसीईआरटी द्वारा हाल ही में विवादास्पद कुछ हिस्सों को हटाने की समीक्षा करने की मांग की है।
राज्य शिक्षा मंत्री ने केन्द्र सरकार को लिखा पत्र
बुधवार को पीएम और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को भेजे गए पत्र में राज्य मंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि बच्चों को पाठ्य पुस्तकों के माध्यम से एक व्यापक और संतुलित शिक्षा प्रदान की जाए, जो उन्हें जिम्मेदार नागरिक और भविष्य के नेता बनने में मदद करे।
कक्षा 12वीं के सिलेबस से हटाए गए गांधी से जुड़े हिस्से
हाल ही में, एनसीईआरटी ने अपने सिलेबस के कक्षा 12 की इतिहास की पाठ्यपुस्तक से महात्मा गांधी पर लिखे कुछ अंशों को हटा दिए और कैसे हिंदू-मुस्लिम एकता की उनकी खोज ने हिंदू चरमपंथियों को उकसाया है, इसे भी पाठ्यपुस्तक से अलग कर दिया गया।इसके साथ ही, सिलेबस में से उस हिस्से को भी हटा दिया गया, जिसमें गांधी की हत्या के बाद आरएसएस पर प्रतिबंध लगा देने वाली बात बताई गई थी। तथ्यों को छिपाकर पाठ्यपुस्तकों के संशोधन ने एक विवाद खड़ा कर दिया है।
सिलेबस में बदलाव करके युवा पीढ़ी के साथ अन्याय
शिक्षा मंत्री शिवनकुट्टी ने बताया कि हमारी शिक्षा प्रणाली की अखंडता को बनाए रखने और देश के समृद्ध और विविध इतिहास को युवा पीढ़ी के लिए सुलभ बनाने के लिए हस्तक्षेप करना जरूरी था। शिवनकुट्टी ने बताया कि पत्र में कहा गया है कि सिलेबस में किए गए बदलाव राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और COVID-19 के स्थिति पर आधारित हैं।उन्होंने कहा कि शांति, विकास, जन आंदोलनों के उदय और मुगल इतिहास जैसे महत्वपूर्ण विषयों को छोड़ देना बच्चों के साथ अन्याय है, उन्हें सीखने और अच्छे नागरिक बनने के अवसर से वंचित करना है।