'यह बहुत दर्दनाक है' पांच जवानों की मौत पर NCP सांसद सुप्रिया सुले ने केंद्रीय गृह मंत्री से किया यह आग्रह
जम्मू-कश्मीर के पुंछ-राजौरी इलाके में अज्ञात आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में सेना के चार जवानों की मौत पर मुंबई में एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले (NCP Supriya Sule) ने अपना बयान दिया। उन्होंने कहा कि यह बहुत दर्दनाक है पांच जवानों की जान चली गई। मैं केंद्रीय गृह मंत्री से स्थिति की समीक्षा करने का आग्रह करती हूं। साथ ही सुनिश्चित करें कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
एएनआई, मुंबई। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमलों पर मुंबई में एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने अपना बयान दिया। समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए सुले ने कहा, 'यह बहुत दर्दनाक है, पांच जवानों की जान चली गई। मैं केंद्रीय गृह मंत्री से स्थिति की समीक्षा करने का आग्रह करती हूं। साथ ही सुनिश्चित करें कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार को इन हमलों को रोकने के लिए कार्रवाई करनी चाहिए।'
गौरतलब है कि, जम्मू-कश्मीर के पुंछ-राजौरी इलाके में अज्ञात आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में सेना के चार जवानों की मौत हो गई थी। NOTE: खबर अपडेट की जा रही है.....