DU Admission 2019: आज से शुरू हो सकता है रजिस्ट्रेशन, पढ़ें du.ac.in पर कैसे करें आवेदन
आज से दिल्ली विश्विद्यालय में स्नातक कार्यक्रमों के लिए शुरू हो सकती है रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया। लोकसभा चुनाव 2019 के कारण देरी से शुरू होगी प्रक्रिया।
By Neel RajputEdited By: Updated: Fri, 24 May 2019 04:33 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली यूनिवर्सिटी में ग्रेजुऐशन में प्रवेश के लिए एडमिशन प्रक्रिया आज शुरू कर सकता है। पहले उम्मीद थी कि 20 मई तक प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी लेकिन लोकसभा चुनावों के चलते तारीख आघे बढ़ा दी गई है। छात्र एडमिशन के लिए 31 मई तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक 24, 25 या 27 मई तक आवेदन पत्र जारी कर दिए जाएंगे। 2019 के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) डीयू के विभिनेन पाठयक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा आय़ोजित कराने के भी अनुमान हैं। बिजनेस इकोनॉमिक्स बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (वित्तीय निवेश विश्लेषण), बीटेक (आईटी और गणितीय नवाचार), शारीरिक शिक्षा में स्नातक के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। छात्र इस तरह पंजीकरण कर सकते हैं-
- पहले विश्विद्यालय की वेबसाइट पर विजिट कीजिए
- इसके बाद साइनअप पर क्लिक करें
- अपना अकाउंट बनाइए
- इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
- इसके बाद जरूरी जानकारी भर दीजिए
- अंत में रजिस्टर ऑपशन पर क्लिक करें
- अब आपका रजिस्ट्रेशन कंफर्मेशन आपके मेल पर पहुंच जाएगा
डीयू में स्नातक के लिए प्रवेश के लिए 12वीं कक्षा पास किए हुए होना चाहिए, और यूनिवर्सिटी द्वारा बताए गए अंक प्रतिशत से पास होना चाहिए। छात्र के पास भारतीय मान्यता होनी चाहिए। एनआरआई छात्रों के लिए अलग प्रक्रिया है। डीयू में स्नातक कोर्सेज की 56 हजार सीटें हैं। डीयू कट-ऑफ लिस्ट 14 जून तक जारी कर सकता है।
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप