Ind-SL Ferry Service: भारत-लंका नौका सेवा का शुभारंभ वास्तव में बड़ा कदम, विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि तमिलनाडु के नागपट्टिनम से श्रीलंका में जाफना के पास कांकेसंथुराई तक यात्री नौका सेवा की शुरुआत लोगों से लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने के लिए एक वास्तव में बड़ा कदम है। नौका सेवा के शुभारंभ पर जयशंकर ने कहा कि कनेक्टिविटी सहयोग और संपर्कों पर ध्यान देने के साथ भारत का अपने निकटतम देशों के लिए उदार और दूरदर्शी दृष्टिकोण है।
By Jagran NewsEdited By: Siddharth ChaurasiyaUpdated: Sat, 14 Oct 2023 01:12 PM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि तमिलनाडु के नागपट्टिनम से श्रीलंका में जाफना के पास कांकेसंथुराई तक यात्री नौका सेवा की शुरुआत लोगों से लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने के लिए एक 'वास्तव में बड़ा कदम' है।
नौका सेवा के शुभारंभ पर एक आभासी समारोह में जयशंकर ने कहा कि कनेक्टिविटी, सहयोग और संपर्कों पर ध्यान देने के साथ भारत का अपने निकटतम देशों के लिए 'उदार और दूरदर्शी दृष्टिकोण' है।
भारत-श्रीलंका के बीच संपर्क बढ़ाने के लिए यह बड़ा कदम
उन्होंने कहा, 'भविष्य में हम ग्रिड कनेक्शन, पाइपलाइन और आर्थिक गलियारे पर विचार कर रहे हैं। इसके साथ ही निश्चित रूप से श्रीलंका में सभी को समान सम्मान और समान अधिकारों के साथ रहने के लिए समर्थन दिया जाएगा।'भारत द्वीप राष्ट्र में तमिल समुदाय की आकांक्षाओं को पूरा करने और उनके लिए सम्मान और सम्मान का जीवन सुनिश्चित करने के लिए कोलंबो को संदेश देता रहा है। नौका सेवा जुलाई में दोनों देशों के नेताओं द्वारा की गई घोषणा के अनुरूप शुरू की गई थी।
जयशंकर ने कहा, 'भारत और श्रीलंका के बीच लोगों से लोगों के बीच संपर्क के लिए यह वास्तव में एक बड़ा कदम है। इसे प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने मान्यता दी थी।'
यह भी पढ़ें: PM मोदी ने की भारत और श्रीलंका के बीच फेरी सेवा की शुरुआत, पढ़ें क्या होगा किराया और यात्रा का समय
Speaking at the flag off ceremony of ferry service between Nagapattinam in Tamil Nadu & Kankesanthurai in Sri Lanka. pic.twitter.com/uVsluqKFpb
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) October 14, 2023