India-Canada Standoff: 41 राजनयिकों को वापस बुलाने पर भारत की कनाडा को फटकार, कहा- वियना कन्वेंशन का उल्लंघन नहीं
कनाडा के 41 राजनयिकों द्वारा भारत छोड़ने के मामले में भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी किया है। भारत और कनाडा के बीच चल रहे राजनयिक विवाद पर शुक्रवार को विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमने 19 अक्टूबर को कनाडा सरकार का बयान देखा है। बता दें कि कनाडा ने भारत पर राजनयिक संबंधों पर वियना कन्वेंशन का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था।
By Jagran NewsEdited By: Siddharth ChaurasiyaUpdated: Fri, 20 Oct 2023 04:11 PM (IST)
एएनआई, नई दिल्ली। कनाडा के 41 राजनयिकों द्वारा भारत छोड़ने के मामले में भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी किया है। भारत और कनाडा के बीच चल रहे राजनयिक विवाद पर शुक्रवार को विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमने 19 अक्टूबर को कनाडा सरकार का बयान देखा है।
विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि नई दिल्ली और ओटावा में आपसी राजनयिक उपस्थिति में समानता की मांग करते हुए भारत में किसी भी अंतरराष्ट्रीय मानदंडों का उल्लंघन नहीं किया गया है। कनाडा ने भारत पर राजनयिक संबंधों पर वियना कन्वेंशन का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था।
विदेश मंत्री मेलानी जोली ने गुरुवार को कहा कि दोनों देशों के बीच चल रहे विवाद के बीच हमने अपने 41 राजनयिकों और उनके 42 आश्रितों को भारत से वापस बुला लिया है। विदेश मंत्रालय ने कहा, 'हम समानता के कार्यान्वयन को अंतरराष्ट्रीय मानदंडों के उल्लंघन के किसी भी प्रयास को अस्वीकार करते हैं।'
कनाडा के आरोपों पर भारत ने क्या कहा?
विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि भारत और कनाडा के बीच संबंधों की स्थिति के साथ-साथ भारत के आंतरिक मामलों में ओटावा की निरंतर उपस्थिति नई दिल्ली और ओटावा में आपसी राजनयिक उपस्थिति में 'समानता' की गारंटी देती है।
यह भी पढ़ें: “भारत के नेतृत्व में जी20 में ग्लोबल साउथ देशों के हितों को बढ़ावा देना ऐतिहासिक उपलब्धि”MEA issues statement, "We have seen the Statement by the Government of Canada on October 19 regarding Canadian diplomatic presence in India. The state of our bilateral relations, the much higher number of Canadian diplomats in India, and their continued interference in our… pic.twitter.com/6tKlgepHVG
— ANI (@ANI) October 20, 2023
विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि भारत ने इसके कार्यान्वयन के विवरण और तौर-तरीकों पर काम करने के लिए पिछले महीने कनाडा के साथ बातचीत की है, जिसमें कहा गया है कि समानता को लागू करने में भारत की कार्रवाई राजनयिक संबंधों पर वियना कन्वेंशन के अनुच्छेद 11.1 के साथ पूरी तरह से सुसंगत है।